सार
इस स्कॉलरशिप में चुनी गई सभी महिलाओं को साल 2022-2023 में 1,000 डॉलर की राशि मिलेगी। आपको बता दें कि यह राशि विविधता, समानता और समावेश, इनोवेशन (Innovation) और अकादमिक परफॉर्मेंस (Academic Performance) के आधार पर दी जाएगी।
करियर डेस्क. जो स्टूडेंट्स कंप्यूटर साइंस (computer science) के फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, इसके लिए गूगल (Google) बड़ा मौका दे रहा है। गूगल ने उन छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप (Google Scholarship) आवेदन आमंत्रित किए हैं जो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कुछ करना चाहती हैं। जेनरेशन गूगल उन महिलाओं को सपोर्ट करेगा जो कंप्यूटर साइंस लेकर पढ़ाई कर रही हैं।
इस स्कॉलरशिप में चुनी गई सभी महिलाओं को साल 2022-2023 में 1,000 डॉलर की राशि मिलेगी। आपको बता दें कि यह राशि विविधता, समानता और समावेश, इनोवेशन (Innovation) और अकादमिक परफॉर्मेंस (Academic Performance) के आधार पर दी जाएगी। इसके साथ ही जो छात्राएं इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर रही हैं उन्होंने सत्र 2021-2022 में स्नातक की डिग्री के लिए रेगुलर स्टूडेंट के रूप में अपना एडमिशन किसी कॉलेज में कराया हो।
क्या है अप्लाई करने की योग्यता
- कैंडिडेट्स 2021-2022 सत्र में एशिया पैसिफिक देश में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की छात्रा हो।
- वह एशिया पेसिफिक देश में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की दूसरे वर्ष की छात्रा हो।
- वह कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग संबंधी कोर्स कर रही हो।
- कंप्यूटर साइंस फील्ड में क्या सुधार करना होगा इस टॉपिक पर 400 शब्दों का एक लेख लिखना होगा।
कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले स्टूडेंट्स को https://buildyourfuture.withgoogle.com/scholarships/generation-google-scholarship-apac/ पर क्लिक करना होगा.
- सामने खुल रहे पेज पर अप्लाई नाऊ पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारी को भरें और सब्मिट करें।
- स्कॉलरशिप से जुड़े किसी भी जानकारी के लिए enerationgoogle-apac@google.com. पर अपना सवाल भेज सकतें हैं।
इसे भी पढ़ें- Recruitment 2021: MP High Court में निकली बंपर Vacancy, 10वीं पास कैंडिडेट्स भी कर सकते हैं अप्लाई
CBSE Term-1 Exam: कैसे डाउनलोड करें Admit Card, स्टूडेंट्स को दिया जाएगा 5 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम
MPPSC: इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए Admit Card जारी हुए, ऐसे करें डाउनलोड