सार
Who is Anupriya Rathore RBSE class 12th Arts Topper: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में अनुप्रिया राठौर ने 99.60% अंक लाकर टॉप किया है। किशनगढ़ की इस छात्रा ने कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया। जानिए कौन है अनुप्रिया राठौर।
Anupriya Rathore Rajasthan Arts Topper 2025 Success Story: राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा के आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 22 मई 2025 को जारी कर दिया गया है और इस बार एक नाम पूरे प्रदेश में चर्चा का केंद्र बन गया वह है अनुप्रिया राठौर। अनुप्रिया ने आर्ट्स स्ट्रीम में 99.60% अंक हासिल करके टॉप किया है और पूरे राजस्थान में अपनी मेहनत और लगन से एक नई मिसाल कायम की है।
कौन है अनुप्रिया राठौर राजस्थान 12वीं आर्ट्स टॉपर
इस साल राजस्थान बोर्ड (RBSE) के आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 5.87 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से अनुप्रिया राठौर ने सर्वोच्च स्थान हासिल किया। वह अग्रवाल गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मदनगंज, किशनगढ़ की छात्रा हैं। उनका यह सफर आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने पढ़ाई को हमेशा अपनी प्राथमिकता में रखा। लगातार मेहनत और एकाग्रता के साथ पढ़ाई करते हुए अनुप्रिया ने ये साबित कर दिया कि अगर लक्ष्य पर नजर हो और प्रयास ईमानदार हों, तो सफलता जरूर मिलती है।
टॉपर अनुप्रिया राठौर Preparation Strategy: पढ़ाई में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं
अनुप्रिया राठौर का मानना है कि पढ़ाई में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। उन्होंने न सिर्फ अच्छे अंक प्राप्त किए, बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा भी बन गई हैं, खासकर उन छात्रों के लिए जो पढ़ाई में कभी-कभी मन नहीं लगा पाते या हिम्मत हार बैठते हैं।
राजस्थान 12वीं बोर्ड 2025 आर्ट्स स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत 97.70% रहा
बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस बार आर्ट्स स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत 97.70% रहा है। इसका मतलब है कि राजस्थान के छात्र अब शैक्षणिक रूप से और भी मज़बूत हो रहे हैं और राज्य की शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो रहा है।
RBSE 12वीं की परीक्षा में कुल 8.93 लाख छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
RBSE 12वीं की परीक्षा में कुल 8.93 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 2.73 लाख छात्र साइंस स्ट्रीम, 28,250 कॉमर्स और 5.87 लाख छात्र आर्ट्स स्ट्रीम से थे। इसके अलावा 3,907 छात्रों ने वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में और कुल मिलाकर कम से कम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है।
अनुप्रिया राठौर की इस शानदार उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि एकाग्रता, कड़ी मेहनत और स्पष्ट लक्ष्य के साथ कोई भी छात्र अपनी मंजिल पा सकता है। उनके जैसी छात्राओं की कहानियां ना सिर्फ परीक्षा देने वालों को मोटिवेट करती हैं, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी उम्मीद की एक नई किरण बनती हैं।