सार

Who is Vishvaa Rajakumar, Memory Championship Winner: पुदुचेरी के विश्वा राजकुमार ने मेमोरी लीग वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत ली है। उन्होंने मात्र 13.50 सेकंड में 80 अंक याद कर सबको चौंका दिया। जानिए पूरी डिटेल।

Who is Vishvaa Rajakumar, Memory Championship Winner: पुदुचेरी के विश्वा राजाकुमार ने अपनी अद्भुत याददाश्त से दुनियाभर के प्रतियोगियों को चौंका दिया। मेमोरी लीग वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने 80 रैंडम अंकों को सिर्फ 13.50 सेकंड में याद कर दिखाया, यानी लगभग हर सेकंड 6 नंबर। यह कमाल कर दिखाने वाले वे भारत के सबसे तेज दिमाग वाले युवाओं में से एक बन गए हैं। जानिए पूरी डिटेल

मेमोरी लीग चैंपियनशिप क्या है?

यह एक इंटरेनशन कंपीटिशन है, जिसमें प्रतियोगियों को नंबर, शब्द और इमेज याद करने की चुनौती दी जाती है। इसमें सबसे टफ राउंड में 80 रैंडम नंबर दिए जाते हैं, जिन्हें प्रतियोगी को तेजी से याद करके 100% सटीकता के साथ दोहराना होता है। जिसमें विश्वा ने जीत हासिल की।

कौन हैं विश्वा राजाकुमार? सिर्फ 8.40 सेकंड में 30 तस्वीरें याद कर बनाया शानदार रिकॉर्ड

विश्वा राजाकुमार पुडुचेरी स्थित मनाकुला विनयगर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र हैं। उन्होंने सिर्फ 8.40 सेकंड में 30 तस्वीरें याद कर एक और शानदार रिकॉर्ड बनाया। मेमोरी लीग की वेबसाइट के मुताबिक, वे अब 5,000 पॉइंट के साथ वर्ल्ड नंबर 1 हैं। उनकी LinkedIn प्रोफाइल भी बताती है कि वे पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेमोरी प्रतियोगिताओं में जीत चुके हैं।

ये भी पढ़ें- क्या है SOUL? भारत में भविष्य के नेताओं को तैयार करने का नया मंच

कैसे इतनी तेजी से याद कर लेते हैं विश्वा? जानिए टेक्नीक

विश्वा राजकुमार ‘मेमोरी पैलेस’ नाम की प्राचीन तकनीक का इस्तेमाल करते हैं, जो रोम साम्राज्य के दौर से चली आ रही है। इसमें जानकारी को किसी जगह (जैसे घर के कमरों) से जोड़कर याद किया जाता है। जब दोबारा याद करने की जरूरत होती है, तो दिमाग उन्हीं कमरों से जानकारी निकाल लेता है।

याददाश्त को बेहतर करने में हाइड्रेशन का बड़ा रोल

विश्वा के मुताबिक, शरीर में सही मात्रा में पानी होना याददाश्त को बेहतर बनाता है और सोचने की गति बढ़ाता है। वे संख्याओं और शब्दों को छोटी-छोटी कहानियों में बदलकर अपने दिमागी ‘कमरों’ में रखते हैं, जिससे याद रखना आसान हो जाता है।

ये भी पढ़ें- CM रेखा गुप्ता के पति, Executive के तौर पर करते हैं काम, जानिए कहां

आगे क्या करने वाले हैं विश्वा?

विश्वा सिर्फ रिकॉर्ड बनाने तक सीमित नहीं रहना चाहते। उनका सपना भारत में एक मेमोरी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोलने का है, जहां वे छात्रों और प्रोफेशनल्स को तेज याददाश्त और बेहतर फोकस के गुर सिखाएंगे। उनकी यह यात्रा भारत में नई पीढ़ी के दिमागी खिलाड़ियों और विद्यार्थियों को प्रेरित करने का काम करेगी। विश्वा की कहानी बताती है कि सही तकनीकों और मेहनत से हर कोई अपनी याददाश्त को सुपरफास्ट बना सकता है।

ये भी पढ़ें- सिर्फ तेज दिमाग वाले ही सुलझा सकते हैं ये 9 ट्रिकी सवाल, क्या आप हैं?