सार

UPSC Prelims 2025 Exam Day Guidelines: UPSC प्रीलिम्स 2025 रविवार, 25 मई को आयोजित होगी। कैंडिडेट परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचें और एडमिट कार्ड व आईडी प्रूफ साथ रखें। सेंटर पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कीमती सामान लाने से बचें।

UPSC Prelims 2025 Exam Day Guidelines:: साल भर की मेहनत, तैयारी और कई महीने की पढ़ाई के बाद अब वो दिन आ गया है जिसका लाखों युवाओं को इंतजार था। UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2025 का पहला चरण यानी प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Prelims Exam 2025) 25 मई, रविवार को देशभर में आयोजित होने जा रहh है। यह परीक्षा भारत की सबसे प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जो हर साल लाखों अभ्यर्थियों की किस्मत तय करती है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित करता है- यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Prelims), यूपीएससी मुख्य परीक्षा (UPSC Mains) और यूपीएससी पर्सनैलिटी टेस्ट / इंटरव्यू। 25 मई को होने वाली परीक्षा UPSC का पहला चरण है, जिसे पास करने के बाद उम्मीदवार UPSC मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे।

UPSC Prelims 2025 परीक्षा का शेड्यूल

पेपर का नामरिपोर्टिंग टाइमएंट्री बंदपरीक्षा शुरूपरीक्षा खत्म
General Studies (GS Paper 1)सुबह 8:00 बजे9:00 बजे9:30 बजे11:30 बजे
CSAT (Paper 2)दोपहर 1:00 बजे2:00 बजे2:30 बजे4:30 बजे

  

UPSC एडमिट कार्ड और डॉक्यूमेंट्स, जो एग्जाम सेंटर पर ले जाना है जरूरी

UPSC ने 12 मई 2025 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे। सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर प्रिंटेड ई-एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो ID प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट) ले जाना अनिवार्य है।

UPSC Prelims 2025 ड्रेस कोड

हालांकि आयोग की ओर से कोई आधिकारिक UPSC Prelims 2025 Dress Code जारी नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे साधारण और सभ्य कपड़े पहनकर आएं। ज्यादा चटकदार या भारी प्रिंट वाले कपड़ों से बचें। आरामदायक फुटवियर पहनें, ताकि परीक्षा में ध्यान भटके नहीं। जैकेट, घड़ी, स्मार्ट वॉच, टोपी जैसे सामान न पहनें, ये निषिद्ध हो सकते हैं।

UPSC परीक्षा के दिन क्या करें और क्या न करें: UPSC Guidelines 2025

क्या करें-

  • समय से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें।
  • एडमिट कार्ड और फोटो ID साथ लाना न भूलें।
  • शांत और फोकस्ड माइंड के साथ परीक्षा दें।

क्या न करें

  • मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ईयरफोन, ब्लूटूथ, पेन ड्राइव या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न लाएं।
  • कीमती सामान (जैसे ज्वेलरी, कैश आदि) साथ न लाएं, नुकसान की जिम्मेदारी आयोग की नहीं होगी।
  • लेट पहुंचने वालों को किसी भी हाल में एंट्री नहीं मिलेगी।