सार

UPSC IES/ISS Exams 2025: यूपीएससी ने IES/ISS परीक्षा 2025 के लिए आवेदन मांगे हैं। 47 पदों के लिए 4 मार्च तक upsc.gov.in पर अप्लाई करें। आयु सीमा, योग्यता, परीक्षा पैटर्न समेत पूरी जानकारी यहां देखें।

UPSC IES/ISS Exams 2025: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (ISS) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार 4 मार्च 2025 तक यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में किसी भी गलती को ठीक करने के लिए 5 से 11 मार्च 2025 तक करेक्शन विंडो ओपन रहेगी।

UPSC IES/ISS Exam 2025: वैकेंसी डिटेल्स

  • इस भर्ती अभियान के तहत कुल 47 पदों पर नियुक्ति होगी
  • इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) – 12 पद
  • इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (ISS) – 35 पद

UPSC IES/ISS Exam 2025: पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए (1 अगस्त 2025 तक)।

जन्म तिथि: 2 अगस्त 1995 से 1 अगस्त 2004 के बीच होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता: IES (भारतीय आर्थिक सेवा)- उम्मीदवार के पास अर्थशास्त्र, एप्लाइड इकोनॉमिक्स, बिजनेस इकोनॉमिक्स या इकोनोमेट्रिक्स में पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

ISS (भारतीय सांख्यिकी सेवा)- उम्मीदवार के पास सांख्यिकी, मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स या एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स में ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन (PG) डिग्री होनी चाहिए।

UPSC IES/ISS Exam 2025 के लिए आवेदन कैसे करें? (How To Apply?)

  • UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • One-Time Registration (OTR) प्रक्रिया पूरी करें (पहली बार आवेदन करने वालों के लिए अनिवार्य)।
  • अब लॉगिन करें और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके आवेदन सबमिट करें।

UPSC IES/ISS 2025 Detailed Notification Here

UPSC IES/ISS 2025 Direct link to apply here

UPSC IES/ISS Exam 2025: परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

परीक्षा दो चरणों में होगी-

भाग 1: लिखित परीक्षा (1000 अंक)

भाग 2: इंटरव्यू/वाइवा-वॉइस (200 अंक)

ये भी पढ़ें- IAS टॉपर्स को एक-दूसरे से हुआ प्यार, लेकिन इस वजह से अधूरी रह गई कहानी

UPSC IES परीक्षा 2025 का पैटर्न

विषय अंक अवधि
सामान्य अंग्रेजी1003 घंटे
सामान्य अध्ययन1003 घंटे
सामान्य अर्थशास्त्र-I1003 घंटे
सामान्य अर्थशास्त्र-II1003 घंटे
सामान्य अर्थशास्त्र-III1003 घंटे
भारतीय अर्थशास्त्र1003 घंटे

UPSC ISS परीक्षा 2025 का पैटर्न

विषय अंकअवधि
सामान्य अंग्रेजी1003 घंटे
सामान्य अध्ययन1003 घंटे
सांख्यिकी-I (Objective)2002 घंटे
सांख्यिकी-II (Objective)2002 घंटे
सांख्यिकी-III (Descriptive)2003 घंटे
सांख्यिकी-IV (Descriptive)2003 घंटे

UPSC IES/ISS Exam 2025: विशेष नियम

  • सांख्यिकी-I और II में 80 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।
  • सांख्यिकी-III और IV में वर्णनात्मक प्रश्न होंगे।
  • नकारात्मक अंकन (Negative Marking) का प्रावधान है।

UPSC IES/ISS Exam 2025: परीक्षा दिशानिर्देश (Exam Guidelines)

  • OMR शीट भरने के लिए ब्लैक बॉलपॉइंट पेन का उपयोग करें।
  • गलत रोल नंबर या बुकलेट कोड भरने पर उत्तरपत्र अस्वीकृत हो सकता है।
  • परीक्षा केंद्र में कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचें, देर से आने की अनुमति नहीं होगी।

UPSC IES/ISS Exam 2025: महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

  • आवेदन की लास्ट डेट: 4 मार्च 2025
  • करेक्शन विंडो: 5 से 11 मार्च 2025
  • परीक्षा तिथि: जल्द घोषित होगी
  • अधिक जानकारी और आवेदन के लिए UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट।

ये भी पढ़ें- UPSC CSE 2025: आवेदन प्रक्रिया में बड़े बदलाव, जानें क्या एडिट कर सकते हैं और क्या नहीं, पूरी डिटेल