सार

UPSC IAS Interview Tips: यूपीएससी IAS इंटरव्यू में ड्रेस कोड आपकी सफलता में अहम भूमिका निभाता है। जानिए IAS गुरु विकास दिव्यकीर्ति के सुझावों से कैसे चुनें सही पहनावा और बनाएं सकारात्मक छवि।

IAS Interview Guide, Vikas Divyakirti Guide: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित IAS इंटरव्यू (व्यक्तित्व परीक्षण) न केवल कैंडिडेट के नॉलेज और पर्सनालिटी का टेस्ट है, बल्कि इस दौरान आपकी प्रस्तुति (Presentation) और पहनावे (Dress Code) को भी परखा जाता है। ऐसे में UPSC इंटरव्यू के दौरान सही ड्रेस चुनना आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है और एक सकारात्मक छवि बनाता है। दृष्टि IAS कोचिंग के फेमस IAS गुरु विकास दिव्यकीर्ति अक्सर यूपीएससी एस्पिरेंट्स के लिए जरूरी टिप्स शेयर करते रहते हैं। ऐसे ही एक यूपीएससी मॉक इंटरव्यू के वीडियो में उन्होंने बताया कि इंटरव्यू के दौरान यूपीएससी IAS कैंडिडेट के बाल कैसे होने चाहिए। आइए विस्तार से समझते हैं कि IAS इंटरव्यू में पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए सही ड्रेस कोड क्या है और उनके बाल से लेकर जूते तक कैसे होने चाहिए।

UPSC इंटरव्यू : पुरुष उम्मीदवारों के लिए ड्रेस कोड

1) शर्ट और पैंट का चुनाव

  • हल्के रंग (Light Colors) जैसे सफेद, हल्का नीला, हल्का ग्रे आदि शर्ट पहनें।
  • गहरे रंगों (Dark Colors) से बचें, जैसे लाल, हरा, चमकीले प्रिंट आदि।
  • शर्ट पूरी बाजू (Full Sleeves) की होनी चाहिए और अच्छी तरह प्रेस की गई हो।
  • पैंट का रंग नेवी ब्लू, ग्रे, ब्राउन या ब्लैक होना चाहिए।

2) ब्लेजर या कोट

  • ठंड के मौसम में ब्लेजर या सूट पहन सकते हैं, लेकिन यह ज्यादा भारी न हो।
  • ब्लैक, डार्क ब्लू या ग्रे कलर का ब्लेजर उपयुक्त होता है।

3) UPSC IAS इंटरव्यू में टाई पहननी चाहिए या नहीं?

  • टाई पहनना अनिवार्य नहीं है, लेकिन पहनने से शालीन और पेशेवर लुक आता है।
  • अगर पहन रहे हैं, तो सिंपल और डीसेंट टाई का चुनाव करें।

4) जूते और मोजे

  • फॉर्मल लेदर शूज (Oxford या Derby) पहनें, जो ब्लैक या ब्राउन कलर के हों।
  • मोजे सिंपल और सूट के रंग से मेल खाते होने चाहिए।
  • चमकदार, क्रीज वाले या ज्यादा डिजाइन वाले जूते न पहनें।

5) घड़ी और एक्सेसरीज

  • सिंपल और फॉर्मल घड़ी पहनें।
  • चेन, अंगूठी, कड़ा या अन्य ज्वेलरी पहनने से बचें।

ये भी पढ़ें- मजदूर का बेटा-सब्जी बेचने वाली मां, फिर भी बना IPS- जानिए कौन है ये जांबाज अफसर

6) ग्रूमिंग (बाल, दाढ़ी और सफाई)

  • बाल अच्छे से कटे और संवरे हुए हों।
  • दाढ़ी साफ-सुथरी होनी चाहिए। क्लीन शेव लुक सबसे बेहतर माना जाता है।

IAS गुरु विकास दिव्यकीर्ति UPSC इंटरव्यू मॉक टेस्ट का वीडियो यहां देखें, जिसमें उन्होंने बताया कि कैंडिडेट का हेयरस्टाइल कैसा नहीं हो-

 

View post on Instagram
 

 

2. UPSC IAS इंटरव्यू: महिला उम्मीदवारों के लिए ड्रेस कोड

1) साड़ी या सलवार सूट

  • महिला उम्मीदवार साड़ी या सलवार-कुर्ता पहन सकती हैं।
  • हल्के रंग जैसे सफेद, क्रीम, हल्का नीला, हल्का गुलाबी ज्यादा प्रोफेशनल लगते हैं।
  • चमकीले रंग या भारी कढ़ाई वाली साड़ी पहनने से बचें।
  • सूती या सिल्क की सिंपल साड़ी सबसे अच्छी मानी जाती है।

2) ब्लेजर या जैकेट पहन सकती हैं?

  • ठंड के मौसम में ब्लेजर या सिंपल जैकेट पहन सकती हैं।
  • ब्लैक, डार्क ब्लू या ग्रे कलर का ब्लेजर सबसे उपयुक्त होता है।

3) फुटवियर

  • सिंपल बैली शूज, फॉर्मल फ्लैट्स या लो-हील सैंडल पहनें।
  • हाई हील्स, चमकीले फुटवियर या पार्टी स्टाइल सैंडल से बचें।

4) UPSC इंटरव्यू में महिला कैंडिडेट को मेकअप करना चाहिए या नहीं?

  • हल्का मेकअप करें, बहुत ज्यादा चमकदार लुक से बचें।
  • सिंपल स्टड इयररिंग्स और छोटी बिंदी लगा सकते हैं।
  • ज्यादा ज्वेलरी पहनने से बचें, सिर्फ सिंपल घड़ी पहनें।

5) बालों का स्टाइल

  • बाल खुले न रखें, बल्कि साफ-सुथरी चोटी या जूड़ा बनाएं।
  • ज्यादा हेयर एक्सेसरीज (जैसे गजरा, हेयर क्लिप आदि) से बचें।

3. UPSC IAS इंटरव्यू के लिए सामान्य बातें जो सभी उम्मीदवारों को ध्यान रखनी चाहिए

  • साफ-सुथरा और प्रोफेशनल लुक बनाए रखें।
  • सिंपल और आरामदायक कपड़े पहनें।
  • कपड़े अच्छी तरह प्रेस किए हुए हों।
  • भारी परफ्यूम या डियोड्रेंट का इस्तेमाल न करें।
  • बैग या फोल्डर में अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स रखें।

ये भी पढ़ें- RRB Group D 2025 Cut-Off क्या जायेगा, एक्सपर्ट ने बताया, आप भी जानें कैसे तय होता है? Watch Video