सार

UPSC CSE Prelims 2025: UPSC CSE प्रीलिम्स 2025 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। वैसे कैंडिडेट जिन्होंने अबतक आवेदन नहीं किया है, समय रहते अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें। डिटेल नीचे चेक करें

UPSC CSE Prelims 2025: अगर आप UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, और जब तक अप्लाई नहीं किया तो आपके लिए अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ाकर 21 फरवरी 2025, शाम 6 बजे तक कर दी है। अब उम्मीदवार upsconline.gov.in पर जाकर समय पर अपना एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर सकते हैं।

UPSC CSE Prelims 2025 आवेदन में गलती हुई तो चिंता की बात नहीं!

  • अगर आवेदन में कोई गलती हो गई हो, तो उसके सुधार के लिए 22 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक करेक्शन विंडो खुली रहेगी।

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2025 में आवेदन कैसे करें?

  • ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाएं।
  • "UPSC CSE Prelims 2025" लिंक पर क्लिक करें।
  • वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा करें (अगर पहले नहीं किया है)।
  • अपने OTR लॉगिन से आवेदन फॉर्म भरें।
  • फीस का भुगतान करें (अगर लागू हो)।
  • आवेदन सबमिट कर कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

UPSC CSE Prelims 2025: आवेदन शुल्क

  • सामान्य/OBC उम्मीदवार: ₹100
  • महिला/SC/ST/PwBD उम्मीदवार: कोई शुल्क नहीं
  • भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है।

UPSC CSE Prelims 2025: इस बार कितनी वैकेंसी?

  • इस बार UPSC 979 पदों पर भर्ती करेगा।

ये भी पढ़ें- जिस बेटी के जन्म से दुखी थे माता-पिता, उसने 3 बार क्रैक की UPSC, बनी IAS

UPSC परीक्षा पैटर्न क्या है?

प्रीलिम्स परीक्षा (Screening Test)

  • दो पेपर – कुल 400 मार्क्स
  • MCQ आधारित प्रश्न (हर गलत जवाब पर 1/3 नंबर कटेंगे)
  • GS Paper-2 (CSAT) में 33% लाना अनिवार्य

मेन्स परीक्षा (लिखित + इंटरव्यू)

  • 9 पेपर – कुल 1750 मार्क्स
  • इंटरव्यू (पर्सनालिटी टेस्ट) – 275 मार्क्स

मेन्स परीक्षा के महत्वपूर्ण पेपर

  • निबंध (Essay) – 250 मार्क्स
  • सामान्य अध्ययन (GS-1, 2, 3, 4) – हर पेपर 250 मार्क्स
  • वैकल्पिक विषय (2 पेपर) – हर पेपर 250 मार्क्स
  • अंतिम चयन रैंक और सर्विस प्रेफरेंस के आधार पर होगा।

ये भी पढ़ें- UPSC CSE 2025: आवेदन प्रक्रिया में बड़े बदलाव, जानें क्या एडिट कर सकते हैं और क्या नहीं, पूरी डिटेल