सार
UPSC CSE 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) का संशोधित शेड्यूल जारी किया है। यह बदलाव दिल्ली विधानसभा चुनावों के कारण किया गया है। पहले यह इंटरव्यू 5 फरवरी 2025 को होना था, लेकिन अब यह शनिवार, 8 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। आयोग ने इस बदलाव की सूचना अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की है।
क्या है ऑफिशियल नोटिफिकेशन में?
आयोग ने कहा, "दिल्ली विधानसभा चुनावों की अधिसूचना के कारण, 5 फरवरी 2025 को होने वाले सिविल सेवा परीक्षा 2024 के पर्सनैलिटी टेस्ट अब 8 फरवरी 2025 को आयोजित किए जाएंगे।"
इंटरव्यू से जुड़ी अहम बातें, जो कैंडिडेट के लिए जानना है जरूरी
- कुल 2,845 कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की है, जिनके रोल नंबर जारी किए गए हैं।
- इंटरव्यू का शेड्यूल जल्द ही कैंडिडेट्स को सूचित किया जाएगा।
- इंटरव्यू दिल्ली के धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड स्थित UPSC के ऑफिस में होंगे।
रिपोर्टिंग टाइम
फॉरनून सेशन: सुबह 9 बजे रिपोर्ट करें।
आफ्टरनून सेशन: दोपहर 1 बजे रिपोर्ट करें।
यात्रा भत्ता (T.A.)
इंटरव्यू में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को यात्रा भत्ते का भुगतान किया जाएगा। इसके तहत-
- सेकंड/स्लीपर क्लास ट्रेन का किराया (मेल एक्सप्रेस) दिया जाएगा।
- यदि कोई अन्य साधन या उच्च श्रेणी का इस्तेमाल किया गया है, तो भत्ता S.R.-132 और UPSC की गाइडलाइंस के अनुसार मिलेगा।
- कैंडिडेट्स को यात्रा के दोनों दिशाओं के टिकट की हार्ड कॉपी या प्रिंटआउट जमा करना होगा।
ये भी पढ़ें- जॉब छोड़ किया 3 लाख इनवेस्ट, आज 300 CR का कारोबार चला रही निधि यादव
T.A. क्लेम कैसे करें?
- कैंडिडेट्स को T.A. क्लेम फॉर्म भरना होगा।
- यह फॉर्म डुप्लिकेट में जमा करना होगा।
- फॉर्म UPSC की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
- कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे इंटरव्यू से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
ये भी पढ़ें- अनाथालय की जमीन पर बना है मुकेश अंबानी का एंटीलिया, जानिए कौन था मालिक
ये भी पढ़ें- IAS बनने का है सपना? दीपक रावत सर ने दिये UPSC Mains में सफलता के टिप्स, Video