सार
SWAYAM Exam 202: SWAYAM परीक्षा 2025 मई में आयोजित होगी। NTA द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार, परीक्षा 24, 25 और 31 मई को दो शिफ्ट में होगी। एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर कर सकते हैं।
SWAYAM Exam 2025: देशभर के लाखों स्टूडेंट्स जिन्होंने SWAYAM (Study Webs of Active Learning for Young Aspiring Minds) के तहत जनवरी 2025 सेमेस्टर के लिए कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन किया है, उनके लिए जरूरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस परीक्षा का आयोजन मई महीने के आखिरी हफ्तों में करने जा रही है। इस बार एग्जाम तीन अलग-अलग दिनों में दो-दो शिफ्ट्स में कराया जाएगा। अगर आपने भी SWAYAM कोर्स के लिए रजिस्टर किया है, तो अब समय आ गया है कि आप अपनी तैयारी को अंतिम रूप दें और एग्जाम से जुड़ी जरूरी जानकारी अच्छे से समझ लें। जानें कब है SWAYAM Exam 2025.
SWAYAM Exam 2025 कब होगा?
इस बार SWAYAM एग्जाम 2025, 24 मई, 25 मई और 31 मई को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्ट्स में होगी– पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कराई जाएगी।
SWAYAM Exam 2025 एडमिट कार्ड कहां और कैसे डाउनलोड करें?
अगर आप अब तक अपना SWAYAM Admit Card 2025 डाउनलोड नहीं कर पाए हैं, तो इसे तुरंत ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/swayam पर जाकर डाउनलोड करें। लॉगिन के लिए आपको एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन की जरूरत होगी। जरूरी डिटेल भरने के बाद सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
SWAYAM Exam 2025 एग्जाम फॉर्मेट और मीडियम क्या होगा?
इस बार SWAYAM परीक्षा कुल 594 कोर्सेस के लिए आयोजित की जा रही है। खास बात ये है कि एग्जाम दो मोड में होगा– ऑनलाइन (CBT) और ऑफलाइन (पेन एंड पेपर)। स्टूडेंट्स को जिस फॉर्मेट में परीक्षा देनी है, वह पहले से तय होगा। सभी विषयों की परीक्षा अंग्रेजी भाषा में होगी, लेकिन जो भाषाई कोर्सेज हैं, उनकी परीक्षा उसी भाषा में होगी।
SWAYAM Exam 2025 उन स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतरीन मौका है जो मुफ्त में क्वालिटी हायर एजुकेशन पाना चाहते हैं। अगर आपने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो अब अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और अपनी तैयारी पूरी कर लें।