SSC ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है। अब उम्मीदवारों के पास 31 अक्टूबर 2025 तक रजिस्ट्रेशन करने का मौका है। जानिए कितनी वैकेंसी है, कौन अप्लाई कर सकता है, सैलरी और सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?

Delhi Police Constable 2025 Last Date Extended: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए यदि आप अबतक अप्लाई नहीं कर पाए हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है। इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर 2025 तय की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2025 रात 11 बजे तक कर दिया गया है। यानी उम्मीदवारों के पास अब रजिस्ट्रेशन करने के लिए 10 दिन का समय और है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

SSC Delhi Police Constable वैकेंसी कितनी?

  • इस भर्ती अभियान के तहत कुल 7,565 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए पद: 5,069
  • महिला उम्मीदवारों के लिए पद: 2,496
  • इसके अलावा 285 पद पुरुष एक्स-सर्विसमैन के लिए और 376 पद एक्स-सर्विसमैन कमांडो के लिए आरक्षित हैं।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया कैसी होगी और परीक्षा कब?

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में आयोजित की जा सकती है।

Delhi Police Constable आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता और उम्र सीमा

  • उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 12वीं पास होना जरूरी है।
  • उम्र सीमा 1 जुलाई 2025 तक 18 से 25 वर्ष तय की गई है।

ये भी पढ़ें- JEE Main 2026: सेशन 1 एग्जाम जनवरी में, जानें कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन?

एप्लीकेशन फीस कितनी लगेगी?

  • आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है।
  • एससी, एसटी, महिला और PwD उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है यानी इनके लिए आवेदन बिल्कुल फ्री है।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती: कितनी मिलेगी सैलरी?

इस भर्ती परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के अनुसार 21,700 से 69,100 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।

SSC Delhi Police Constable Bharti आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले SSC की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए 'Delhi Police Constable Executive 2025 Recruitment' लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन क्रेडेंशियल्स जनरेट करें।
  • मांगी गई जानकारी भरें, डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और एक कॉपी डाउनलोड या प्रिंट करके अपने पास रख लें।

SSC ने उम्मीदवारों से कहा है कि वे लास्ट डेट का इंतजार न करें, क्योंकि सर्वर लोड या टेक्निकल परेशानी की वजह से वेबसाइट स्लो हो सकती है।

ये भी पढ़ें- RRB NTPC Graduate Bharti 2026: 5810 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, 20 नवंबर तक भरें फॉर्म