सार

SBI CBO Bharti 2025: SBI सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के 2900+ पदों पर भर्ती के लिए 29 मई 2025 तक आवेदन करने का मौका है। ग्रेजुएट्स ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SBI CBO Recruitment 2025: अगर आप बैंक में नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका आया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के 2900+ पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट 29 मई 2025 है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इसमें शामिल होना चाहते हैं, वे जल्द आवेदन कर लें। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2964 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

SBI CBO Bharti 2025: कौन कर सकता है आवेदन? (योग्यता, उम्र सीमा)

SBI CBO Bharti 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंसी और कॉस्ट अकाउंटेंसी जैसी डिग्री वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की उम्र 30 अप्रैल 2025 को 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार को उस सर्कल की स्थानीय भाषा पढ़नी, लिखनी और समझनी आनी चाहिए, जिसके लिए वो आवेदन कर रहा है।

SBI CBO Bharti 2025 Selection Process: चयन प्रक्रिया

SBI CBO Bharti 2025 के तहत उम्मीदवारों का सेलेक्शन तीन चरणों में होगा। पहले चरण मेंऑनलाइन टेस्ट (Objective + Descriptive), दूसरे चरण में स्क्रीनिंग और तीसरे यानी अंतित चरण में इंटरव्यू राउंड पास करना होगा। ऑब्जेक्टिव टेस्ट 120 अंकों का होगा और इसमें 4 सेक्शन होंगे। इसकी अवधि 2 घंटे होगी। इसके बाद डिस्क्रिप्टिव टेस्ट होगा, जिसमें इंग्लिश लैंग्वेज (लेटर राइटिंग और निबंध लेखन) से जुड़े 2 प्रश्न होंगे, जो 50 अंकों के होंगे। इसकी अवधि 30 मिनट की होगी।

SBI CBO Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

SBI CBO Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने वाले जनरल, EWS और OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹750 भरना होगा। SC, ST और PwBD वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड से करना होगा।

SBI CBO Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • होमपेज पर "Careers" सेक्शन में CBO भर्ती का लिंक ढूंढें।
  • खुद को रजिस्टर करें और एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस भरें।
  • फॉर्म सबमिट करके कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट निकाल लें।

SBI में CBO बनने का यह शानदार मौका है, खासकर उन युवाओं के लिए जो बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं। अगर आप योग्यता रखते हैं, तो इस मौके को हाथ से जाने न दें।