सार

RRB Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने 32,438 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 1 मार्च 2025 तक बढ़ा दी है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट जिन्होंने अबतक आवेदन नहीं किया है rrbapply.gov.in पर समय रहते आवेदन करें।

RRB Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट समेत 32,438 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 1 मार्च 2025 (रात 11:59 बजे तक) आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की लास्ट डेट 22 फरवरी थी। इच्छुक उम्मीदवार rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

RRB भर्ती 2025: इंपोर्टेंट डेट्स

  • आवेदन शुरू होने की तारीख: 23 जनवरी 2025
  • आवेदन की आखिरी तारीख: 1 मार्च 2025
  • फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 3 मार्च 2025
  • फॉर्म में करेक्शन करने की विंडो: 4 मार्च से 13 मार्च 2025 तक

RRB Recruitment 2025: किन पदों पर भर्ती होगी?

यह भर्ती अभियान निम्नलिखित पदों के लिए किया जा रहा है-

  • असिस्टेंट TL और AC (वर्कशॉप)-इलेक्ट्रिकल-जनरल सर्विसेज
  • असिस्टेंट TL और AC-इलेक्ट्रिकल-जनरल सर्विसेज, प्रोडक्शन यूनिट
  • असिस्टेंट ट्रैक मशीन-इंजीनियरिंग-ट्रैक मशीन
  • असिस्टेंट TRD-इलेक्ट्रिकल-TRD
  • पॉइंट्समैन B-ट्रैफिक-ट्रैफिक
  • ट्रैकमेनटेनर-IV-इंजीनियरिंग पी-वे

RRB Recruitment 2025: योग्यता और आयु सीमा

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार ने कक्षा 10वीं पास की हो या ITI/ समकक्ष डिग्री या NCVT द्वारा दिया गया राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट हो।

आयु सीमा: न्यूनतम उम्र: 18 वर्ष, अधिकतम उम्र: 36 वर्ष (1 जनवरी 2025 तक)

RRB Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

  • सिलेक्शन के लिए उम्मीदवारों को चार चरणों से गुजरना होगा-
  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)- इसमें 100 प्रश्न होंगे, गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा 90 मिनट की होगी।
  • फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)- इसमें शारीरिक परीक्षा होगी।
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification)- सभी प्रमाण पत्रों की जांच होगी।
  • मेडिकल टेस्ट (Medical Examination)- मेडिकल फिटनेस जांच होगी।

ये भी पढ़ें- बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती, 500+ वैकेंसी, देखें पूरी डिटेल

RRB Recruitment 2025: पासिंग मार्क्स

  • सामान्य (UR) और EWS: 40%
  • OBC (नॉन-क्रीमी लेयर), SC, ST: 30%

RRB Recruitment 2025 Direct link to apply

RRB Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

  • SC/ST/महिला/ट्रांसजेंडर/दिव्यांग/ईबीसी/अल्पसंख्यक/पूर्व सैनिक: ₹250
  • अन्य सभी उम्मीदवार: ₹500
  • फीस रिफंड: SC/ST/महिला/ट्रांसजेंडर/दिव्यांग/ईबीसी/अल्पसंख्यक/पूर्व सैनिक के लिए बैंक चार्ज काटकर पूरी राशि वापस मिलेगी।
  • अन्य उम्मीदवारों को CBT परीक्षा देने के बाद ₹400 वापस मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- UPSC CMS 2025: सरकारी मेडिकल जॉब का सुनहरा मौका, 705 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू