सार

RRB Level 1 Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड लेवल 1 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 1 मार्च 2025 है। फीस पेमेंट 3 मार्च तक कर सकते हैं। योग्य कैंडिडेट समय खत्म होने से पहले अप्लाई कर लें। आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।

RRB Level 1 Recruitment 2025 Last Date to Apply: अगर आप रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने लेवल 1 भर्ती 2025 के तहत 32,438 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी, जिसकी अंतिम तारीख 1 मार्च 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं।

RRB Level 1 Recruitment 2025: इंपोर्टेंट डेट्स

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 1 मार्च 2025
  • फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 3 मार्च 2025
  • फॉर्म में सुधार (मोडिफिकेशन विंडो): 4 मार्च से 13 मार्च 2025

कौन-कौन से पद भरे जाएंगे? (RRB Level 1 Recruitment 2025 vacancy details)

इस भर्ती अभियान के तहत लेवल-1 पदों पर 32,438 रिक्तियों को भरा जाएगा।

ये भी पढ़ें- IAS बहनें टीना-रिया डाबी और गौरी खान के बीच ये है खास रिश्ता, जानिए

चयन प्रक्रिया (RRB Level 1 Recruitment 2025 Selection Process)

भर्ती के लिए 4 स्टेज में परीक्षा होगी-

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT): ऑनलाइन लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET): दौड़ और फिजिकल टेस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification): सभी प्रमाणपत्रों की जांच
  • चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination): फिटनेस टेस्ट

लिखित परीक्षा का पैटर्न (RRB Level 1 Recruitment 2025 written exam pattern)

  • कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे।
  • परीक्षा 90 मिनट की होगी।
  • नेगेटिव मार्किंग होगी- हर गलत जवाब पर 1/3 अंक कटेंगे।

पास होने के लिए न्यूनतम प्रतिशत (RRB Level 1 Recruitment 2025 passing marks)

  • सामान्य (UR): 40%
  • EWS: 40%
  • OBC (नॉन क्रीमी लेयर): 30%
  • SC/ST: 30%

आवेदन शुल्क (RRB Level 1 Recruitment 2025 Application Fee)

  • सामान्य वर्ग के लिए: 500 रुपये (CBT में शामिल होने पर 400 रुपये वापस होंगे)
  • SC/ST/महिला/ट्रांसजेंडर/एक्स-सर्विसमेन/PwBD/अल्पसंख्यक/EBC: 250 रुपये (CBT में शामिल होने पर पूरी राशि वापस होगी)
  • भुगतान के विकल्प: डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, UPI आदि।

कैसे करें आवेदन? (RRB Level 1 Recruitment 2025 How To Apply)

  • RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • RRB Level 1 Recruitment 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और अकाउंट लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरकर सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
  • फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और पीडीएफ डाउनलोड कर लें।
  • प्रिंटआउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।

RRB Level 1 Recruitment 2025 Direct Link To Apply

RRB Level 1 Recruitment 2025 Detailed Notification

ये भी पढ़ें- स्मार्ट हैं तो सॉल्व करें 8 मजेदार ट्रिकी सवाल, क्या आप दे पाएंगे जवाब