RRB Railway Exam Calendar 2026: आरआरबी ने 2026 के लिए रेलवे भर्ती परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। फरवरी से ग्रुप-डी, NTPC, ALP, JE समेत रेलवे की 8 बड़ी परीक्षाएं होंगी। यहां देखें पूरा शेड्यूल, योग्यता और अहम जानकारी।
Railway Exam Calendar 2026: रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए 2026 में भी मनपसंद जॉब पाने का बड़ा अवसर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने वर्ष 2026 के लिए स्टेटिक एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर के मुताबिक, अगले साल फरवरी 2026 से रेलवे की 8 प्रमुख परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें ग्रुप-डी से लेकर एनटीपीसी, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन जैसे पद शामिल हैं। रेलवे हर साल देश की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया संचालित करता है और 2024–25 में ही विभिन्न कैटेगरी में करीब 1.20 लाख पदों पर भर्तियां निकाली गई थीं, जिनके लिए 3 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। ऐसे में 2026 का यह रेलवे भर्ती परीक्षा कैलेंडर उन उम्मीदवारों के लिए अहम है, जो नए साल में रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं। आगे पढ़ें 2026 में रेलवे की 8 बड़ी भर्ती परीक्षाएं कब-कब हैं।
RRB Exam Calendar: 2026 के लिए अलग-अलग परीक्षाओं की संभावित टाइमलाइन
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 2026 के लिए अलग-अलग परीक्षाओं की संभावित टाइमलाइन स्पष्ट कर दी है। इससे उम्मीदवारों को यह अंदाजा लग गया है कि किस पद की परीक्षा किस महीने में हो सकती है। सभी भर्तियों के लिए जोनल RRB वेबसाइट्स पर अलग-अलग विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे, जिनमें पोस्ट-वाइज वैकेंसी, योग्यता, आयु सीमा और आरक्षण नियमों की जानकारी दी जाएगी।
RRB Group D Level-1 एग्जाम 2026: 10वीं पास कैंडिडेट के लिए बड़ी भर्ती परीक्षा कब?
ग्रुप-डी लेवल-1 रेलवे की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास या ITI निर्धारित होती है। आयु सीमा आमतौर पर 18 से 33-36 वर्ष (आरक्षण के अनुसार छूट के साथ) रखी जाती है। परीक्षा CBT मोड में आयोजित होती है, जिसमें मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस और करंट अफेयर्स से सवाल पूछे जाते हैं। इसके बाद फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा होती है। ग्रुप-डी परीक्षा अक्टूबर 2026 में संभावित है।
NTPC Exam 2026: ग्रेजुएट और 12वीं लेवल पदों के लिए परीक्षा डेट
NTPC (Non-Technical Popular Categories) के तहत 12वीं और ग्रेजुएशन लेवल के पदों पर भर्ती होती है। 12वीं लेवल पोस्ट के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट होती है, जबकि स्टेशन मास्टर, सीनियर क्लर्क, कमर्शियल अप्रेंटिस जैसे पदों के लिए ग्रेजुएशन अनिवार्य है। यह परीक्षा दो चरणों में होती है, CBT-1 और CBT-2। CBT-1 में कुल 100 सवाल पूछे जाते हैं। NTPC परीक्षा अगस्त 2026 में आयोजित होने की संभावना है।
जूनियर इंजीनियर (JE) एग्जाम 2026: टेक्निकल कैंडिडेट के लिए मौका
जूनियर इंजीनियर पद के लिए संबंधित इंजीनियरिंग ब्रांच में डिप्लोमा या बीटेक अनिवार्य होता है। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा लगभग 18 से 33 वर्ष होती है। RRB कैलेंडर के अनुसार, JE परीक्षा जुलाई 2026 में कराई जा सकती है।
असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती परीक्षा 2026: 10वीं के साथ ITI वालों के लिए
असिस्टेंट लोको पायलट बनने के लिए 10वीं के साथ ITI या संबंधित तकनीकी योग्यता जरूरी होती है। यह परीक्षा रेलवे की सबसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में गिनी जाती है। RRB कैलेंडर के मुताबिक, ALP परीक्षा फरवरी 2026 में आयोजित होने की संभावना है यानी रेलवे परीक्षाओं की शुरुआत इसी से होगी।
RRB रेलवे टेक्नीशियन परीक्षा: ITI, अप्रेंटिसशिप जैसे पदो के लिए परीक्षा मार्च 2026 में
RRB टेक्नीशियन परीक्षा तकनीकी योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका होती है। इस भर्ती में ITI, अप्रेंटिसशिप या संबंधित ट्रेड का सर्टिफिकेट अनिवार्य होता है। चयन के बाद उम्मीदवारों की पोस्टिंग मेंटेनेंस, सिग्नलिंग और वर्कशॉप जैसे अहम विभागों में की जाती है, जहां स्थायी करियर और प्रमोशन की अच्छी संभावनाएं रहती हैं।
RRB Section Controller Recruitment 2026: रेलवे ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़े पदों के लिए परीक्षा
सेक्शन कंट्रोलर रेलवे ऑपरेटिंग सिस्टम का एक महत्वपूर्ण पद माना जाता है। इन पदों के लिए परीक्षा अप्रैल 2026 में होगी। इस पोस्ट पर चयनित उम्मीदवार ट्रेन संचालन, ट्रैफिक मैनेजमेंट और समय-सारिणी की निगरानी में अहम भूमिका निभाते हैं। यह पद जिम्मेदारी के साथ-साथ बेहतर ग्रेड पे और करियर ग्रोथ का अवसर भी देता है।
RRB Paramedical Recruitment 2026: नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्नीशियन भर्ती एग्जाम
RRB पैरामेडिकल कैटेगरी के तहत नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन जैसे पदों पर भर्ती होती है। जिसके लिए कैंलेंडर के अनुसार परीक्षा जुलाई 2026 में आयोजित होगी। इस परीक्षा में मेडिकल और हेल्थ सेक्टर से जुड़े योग्य उम्मीदवारों को रेलवे अस्पतालों में स्थायी नौकरी का मौका मिलता है।
RRB मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी, लेवल 1: ट्रांसलेटर, लाइब्रेरियन पदों के लिए परीक्षा डेट
मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी में स्टेनोग्राफर, जूनियर ट्रांसलेटर, टीचर, लाइब्रेरियन जैसे विशेष पद शामिल होते हैं। ये भर्तियां सीमित संख्या में होती हैं, लेकिन प्रतिस्पर्धा काफी ज्यादा रहती है। इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा सितंबर 2026 में आयोजित होगी।
RRB Exam Calendar 2026 PDF Link
इन सभी परीक्षाओं के लिए डिटेल नोटिफिकेशन अलग-अलग समय पर जारी किए जाएंगे। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी 2026 एग्जाम कैलेंडर देख कर उम्मीदवार अभी से सिलेबस, मॉक टेस्ट और टाइम मैनेजमेंट पर फोकस कर सकते हैं। सरकारी नौकरी की दौड़ में रेलवे आज भी सबसे बड़ा और भरोसेमंद विकल्प बना हुआ है।


