सार
Railway Engineering Jobs: RITES में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कैंडिडेट 19 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। लिखित परीक्षा 23 मार्च को होगी। जानें इस भर्ती से जुड़े सभी जरूरी डिटेल्स।
RITES Recruitment 2024: अगर आप रेलवे से जुड़ी टेक्निकल फील्ड में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। Rail India Technical and Economic Service (RITES) ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 24 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार rites.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। RITES भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 19 मार्च 2025 है। लिखित परीक्षा 23 मार्च 2025 को आयोजित होगी जबकि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की टेंटेटिव डेट 20 मार्च 2025 है।
RITES भर्ती के लिए जरूरी योग्यता (RITES Recruitment Eligibility)
RITES भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास PSC स्लीपर प्लांट (प्रोडक्शन, मटेरियल टेस्टिंग, इंस्पेक्शन, फील्ड क्वालिटी इंस्पेक्शन, क्वालिटी एश्योरेंस या क्वालिटी कंट्रोल) में कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए। या उम्मीदवार के पास रिइनफोर्स्ड सीमेंट कंक्रीट कंस्ट्रक्शन कार्यों में 2 साल का अनुभव होना चाहिए। AICTE/BTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या किसी राज्य/केंद्रीय विश्वविद्यालय से डिप्लोमा सर्टिफिकेट अनिवार्य है।
RITES भर्ती 2025: एप्लीकेशन फीस
RITES भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को तय एप्लीकेशन फीस का भी भुगतान करना होगा। जिसमें जनरल/OBC/EWS कैंडिडेट के लि, 300 रुपए + टैक्स, SC/ST/PWD कैंडिडेट्स के लिए 100 रुपए + टैक्स भरने होंगे।
RITES भर्ती 2025: लिखित परीक्षा का फॉर्मेट और सिलेबस
RITES भर्ती 2025 के तहत लिखित परीक्षा में कुल 125 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें हर सवाल 1 अंक का होगा। परीक्षा की अवधि: 2.5 घंटे होगी। परीक्षा में गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। PwBD उम्मीदवारों को 50 मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा। RITES परीक्षा 2025 के सिलेबस की बात करें तो रेलवे इंजीनियरिंग, सर्वेइंग, जियो-टेक्निकल इंजीनियरिंग, क्वालिटी सर्वेइंग, कॉन्ट्रैक्ट और टेंडर, हाईवे इंजीनियरिंग, एयरपोर्ट इंजीनियरिंग और एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग शामिल हेँ।
RITES भर्ती 2025: कटऑफ
RITES भर्ती परीक्षा 2025 में चयन के लिए सामान्य वर्ग के लिए 50% अंक जरूरी हैं। वहीं SC/ST/OBC (NCL)/PwBD के लिए 45% अंक जरूरी हैं। कैंडिडेट का सलेक्शन सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।