सार
Rajasthan Govt Agriculture Scholarship for Girls: राजस्थान सरकार 10वीं के बाद कृषि पढ़ने वाली बेटियों को स्कॉलरशिप दे रही है। 11वीं से लेकर PhD तक की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद मिलेगी। जानिए कैसे करें आवेदन और कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी हैं।
Rajasthan Girl Agriculture Scholarship Scheme: राजस्थान सरकार ने बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए एक सराहनीय पहल की है। अब राज्य की वो बेटियां जो 10वीं के बाद एग्रीकल्चर विषय में पढ़ाई करना चाहती हैं, उन्हें सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस स्कॉलरशिप का फायदा 11वीं-12वीं से लेकर PhD तक की पढ़ाई के लिए मिलेगा। खास बात ये है कि ये योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आने वाली छात्राओं के लिए है, जो खेती-किसानी या इससे जुड़े अन्य विषयों में अपना करियर बनाना चाहती हैं।
राजस्थान एग्रीकल्चर कोर्स स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन की आखिरी तारीख
इस योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 तय की गई है। यह स्कॉलरशिप सिर्फ राजस्थान की बेटियों के लिए है। योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा का किसी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ना जरूरी है।
राजस्थान एग्रीकल्चर कोर्स स्कॉलरशिप आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
छात्राओं को आवेदन करते समय राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र और पिछली कक्षा की मार्कशीट अपलोड करनी होगी। सभी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन सत्यापित किए जाएंगे।
Agriculture Scholarship for Girls: जानिए किस क्लास के लिए कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप
राज्य सरकार की इस स्कॉलरशिप योजना के तहत अलग-अलग स्तर पर बेटियों को अलग-अलग राशि दी जाएगी-
- 11वीं-12वीं में कृषि विषय पढ़ने वाली छात्राओं को ₹15,000 प्रति वर्ष की स्कॉलरशिप मिलेगी।
- अगर कोई छात्रा एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, डेयरी, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग या फूड प्रोसेसिंग जैसे विषयों में ग्रेजुएशन करती है, तो उसे ₹25,000 प्रति वर्ष दिए जाएंगे।
- श्री कर्ण नरेंद्र एग्री-बिजनेस कॉलेज, जोबनेर में पढ़ने वाली BSc Agriculture या Agri-Business की छात्राओं को भी ₹25,000 प्रति वर्ष मिलेंगे, चाहे कोर्स 4 साल का हो या 5 साल का।
- MSc Agriculture (Post Graduation) करने वाली बेटियों को 2 साल तक ₹25,000 प्रति वर्ष की स्कॉलरशिप मिलेगी।
- PhD करने वाली छात्राओं को 3 साल तक ₹40,000 प्रति वर्ष की सहायता दी जाएगी।
एग्रीकल्चर कोर्स स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
छात्राएं इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं, राज किसान साथी पोर्टल पर जाकर या नजदीकी ई-मित्र केंद्र के जरिए। आवेदन के लिए छात्रा को अपना SSO ID लॉगिन करना होगा। फिर आवेदन के बाद संबंधित कृषि अधिकारी डॉक्यूमेंट्स की जांच करेगा और फिर स्कूल/कॉलेज/यूनिवर्सिटी के प्रमुख के पास भेजेगा। संस्था प्रमुख यह सत्यापित करेगा कि छात्रा किस कक्षा में पढ़ रही है और वह दोबारा उसी कक्षा में तो नहीं है। यदि आवेदन में कोई गलती पाई जाती है, तो जिम्मेदारी संस्था प्रमुख की होगी।
क्यों खास है ये Rajasthan Agriculture Scholarship योजना?
इस योजना का मकसद बेटियों को कृषि शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं को बेहतर शिक्षा और करियर विकल्प मिलेंगे। योजना बेटियों को आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगी और एग्रीकल्चर क्षेत्र में महिला भागीदारी बढ़ेगी।