सार

PSEB 10th result 2025 Declared: PSEB 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं- जानिए टॉपर्स, पास प्रतिशत और रिजल्ट चेक करने का तरीका। इस बार एक साथ 3 छात्रों ने परफेक्ट 650 मार्क्स हासिल किए हैं। वहीं लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बहेतर है।

PSEB 10th Result 2025 Out: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 10वीं क्लास का रिजल्ट 16 मई 2025 को जारी कर दिया है। इस बार रिजल्ट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किया गया, जिसमें कुल पास प्रतिशत, टॉपर्स की लिस्ट, लड़के-लड़कियों का पासिंग रेट और अन्य अहम आंकड़े भी शेयर किए गए। इस साल कुल 2,77,746 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिनमें से 2,65,548 छात्र पास हुए हैं। इस बार कुल पास प्रतिशत 95.61% रहा। जिन छात्रों ने इस साल पंजाब बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा दी थी, वे अब अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया गया है-

PSEB 10th Result 2025 Direct Link

कैसे चेक करें PSEB 10वीं रिजल्ट 2025?

रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी। नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें-

  • सबसे पहले PSEB की वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर '10वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, जहां रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

PSEB 10th Result 2025 Topper: रतीनदीप, अक्षनूर और अर्शदीप ने हासिल किए 650 में से 650 अंक

इस साल PSEB 10वीं के 3 टॉपर्स हैं और कमाल की बात है कि तीनों ही लड़कियां हैं। इन तीनों टॉपर ने 650 में से पूरे 650 यानी परफेक्ट नंबर हासिल किए हैं। इनमें रतीनदीप कौर, अक्षनूर कौर और अर्शदीप कौर का नाम शामिल है। रतीनदीप बठिंडा के रामपुरा फूल से हैं और डॉक्टर बनना चाहती हैं। वहीं, अक्षनूर फरीदकोट की रहने वाली हैं और उन्होंने बिना ट्यूशन और स्मार्टफोन के सिर्फ 6 घंटे की पढ़ाई से यह मुकाम हासिल किया है। वह UPSC क्लियर करना चाहती हैं।

PSEB 10th Result 2025 Rural vs Urban Area: ग्रामीण इलाकों का पास प्रतिशत शहरी से ज्यादा

इस साल ग्रामीण इलाकों का पास प्रतिशत 96.09% रहा, जो शहरी क्षेत्रों के 94.71% से ज्यादा है। यह साफ दिखाता है कि अब गांवों के छात्र भी डिजिटल डिवाइड को पार करते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

PSEB 10th Result 2025 girls vs boys: 96.85% पास प्रतिशत के साथ लड़कियां फिर रहीं अव्वल

जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 96.85% रहा, वहीं लड़कों का 94.50% रहा। ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 50% दर्ज किया गया। कुल मिलाकर इस साल 2,77,746 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 2,65,548 पास हुए हैं। फेल होने वालों की संख्या सिर्फ 782 रही, जबकि 11,391 छात्रों को री-अपीयर का मौका मिलेगा।

PSEB 10th Result 2025: सरकारी स्कूलों का भी शानदार प्रदर्शन

सरकारी स्कूलों का कुल पास प्रतिशत 95.47% रहा, जबकि प्राइवेट स्कूलों ने 96.96% का रिजल्ट दर्ज किया। एडेड स्कूलों में यह आंकड़ा 91.72% रहा।