सार
Pariksha Pe Charcha 2025: पीएम मोदी आज 'परीक्षा पे चर्चा 2025' में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से रूबरू होंगे। खास कर छात्रों को परीक्षा के तनाव, करियर और आत्मविश्वास पर मार्गदर्शन देंगे। जानिए डिटेल।
Pariksha Pe Charcha 2025: हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ खुली चर्चा करने वाले हैं। 'परीक्षा पे चर्चा 2025' (PPC 2025) का यह 8वां संस्करण आज, 10 फरवरी को आयोजित हो रहा है। यह एक ऐसा मंच है जहां छात्र अपने मन की बात सीधे पीएम मोदी से कह सकते हैं और परीक्षा से जुड़े तनाव, करियर प्लानिंग, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास बढ़ाने के उपायों पर मार्गदर्शन पा सकते हैं। इस इवेंट को और भी खास बनाने के लिए बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण, अभिनेता विक्रांत मैसी, ओलंपियन मैरी कॉम, पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अवनी लेखरा और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जैसी दिग्गज हस्तियां भी शामिल होंगी। इस बार यह आयोजन और भी भव्य होने जा रहा है क्योंकि इसमें 3.30 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स, 20.71 लाख शिक्षक और 5.51 लाख अभिभावक पंजीकृत हो चुके हैं। परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए पीएम मोदी क्या खास टिप्स देंगे? इस बार वे छात्रों के सवालों के क्या जवाब देंगे? यह जानने के लिए पूरे देश की निगाहें इस इवेंट पर टिकी हुई हैं। जानिए कब और कहां देख सकते हैं इस ऐतिहासिक चर्चा को और पिछली बार पीएम मोदी ने परीक्षा के दबाव को लेकर क्या महत्वपूर्ण बातें कही थीं।
Pariksha Pe Charcka 2025 Watch Live Here
PPC 2025 में कितने लोग हो रहे हैं शामिल?
- 3.30 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स
- 20.71 लाख से अधिक शिक्षक
- 5.51 लाख से ज्यादा अभिभावक
PPC 2025 कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव?
- टीवी पर: दूरदर्शन और अन्य चैनल
- सोशल मीडिया पर: फेसबुक, X (Twitter), यूट्यूब (शिक्षा मंत्रालय, PIB, नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय)
- वेबसाइट पर: MyGov पोर्टल
पिछली बार PPC में क्या बोले थे पीएम मोदी?
पिछले साल, परीक्षा के तनाव को लेकर पीएम मोदी ने कहा था –
- प्रेशर को कंट्रोल करना एक कला है, इसे धीरे-धीरे सीखना चाहिए।
- अगर संकल्प मजबूत हो, तो दबाव के बावजूद सफलता संभव है।
- पेरेंट्स और टीचर्स को भी बच्चों का मेंटर बनकर उन्हें सपोर्ट करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Pariksha Pe Charcha का नया अंदाज: PM मोदी के साथ दीपिका, मैरी कॉम और कुछ खास
आज कितने बजे शुरू होगा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम?
- परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम डेट: 10 फरवरी
- PPC 2025 प्रोग्राम शुरू होने का समय: सुबह 11 बजे से लाइव
ये भी पढ़ें- PPC 2025: 5 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन का नया रिकॉर्ड, कब और कहां देखें LIVE