सार

Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा 2025 में केरल की एक छात्रा ने PM मोदी का शुद्ध हिंदी में स्वागत किया तो पीएम मोदी चौंक गये और उससे ये सवाल पूछ डाला।

Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परीक्षा पे चर्चा 2025 के दौरान एक अनोखा अनुभव मिला, जब केरल की एक छात्रा ने उनसे शुद्ध हिंदी में बातचीत की। छात्रा आकांक्षा ने जैसे ही हिंदी में पीएम मोदी का स्वागत किया, तो वे खुद को रोक नहीं पाए और उससे पूछ बैठे – "तुम इतनी अच्छी हिंदी कैसे बोल लेती हो?" पीएम मोदी के प्रश्न का आकांक्षा ने खुशी-खुशी जवाब दिया- "मुझे हिंदी बहुत पसंद है।" जब पीएम मोदी ने पूछा कि उसने हिंदी इतनी अच्छी कैसे सीखी, तो छात्रा ने बताया कि वह हिंदी में कविताएं भी लिखती हैं। तब पीएम मोदी ने उससे एक कविता सुनाने का आग्रह किया। इसके बाद आकांक्षा ने अपनी एक खूबसूरत कविता सुनाई:

"इतना शोर है इन बाजारों में, इतना शोर है इन गलियों में,

क्यों तू अपनी कलम लेकर बैठा है फिर एक गजल लिखने,

फिर उस किताब के पन्नों पर तू लिखना क्या चाहता है,

ऐसा क्या है तेरे मन में, सवालों भरे तेरे मन में,

एक स्याही शायद जवाब लिख रही है,

फिर क्यों तू आसमान देखता है,

ऐसा क्या है इन सितारों में, ऐसा क्या है तेरे मन में।"

पीएम मोदी ने इस कविता की तारीफ की और कहा कि यह एक लेखक के अंदर चल रहे द्वंद्व को बहुत खूबसूरती से व्यक्त करती है।

Pariksha Pe Charcha 2025 kerala Girl Hindi Poem Watch Video

PM Modi Live | Pariksha Pe Charcha 2025 Live | #PPC2025

दक्षिण भारत में हिंदी को लेकर संवेदनशीलता

बता दें कि हिंदी भाषा मुख्य रूप से उत्तर भारत में बोली जाती है, लेकिन दक्षिण भारत में इसे लेकर संवेदनशीलता बनी रहती है, खासकर तमिलनाडु में। क्षेत्रीय नेता अक्सर केंद्र सरकार पर दक्षिणी राज्यों में हिंदी थोपने का आरोप लगाते हैं, हालांकि केंद्र सरकार इन दावों को पूरी तरह खारिज कर चुकी है।

ये भी पढ़ें- PPC 2025: छात्रों के टॉप 10 सवाल और पीएम मोदी के मोटिवेशनल जवाब

PPC 2025: इस बार का आयोजन कुछ खास था

इस बार परीक्षा पे चर्चा का आठवां संस्करण था, जहां पीएम मोदी ने छात्रों से परीक्षा के तनाव को कम करने और सही रणनीति के साथ तैयारी करने पर चर्चा की। इस बार चर्चा का प्रारूप भी बदला गया था। हर साल की तरह टाउन हॉल फॉर्मेट के बजाय, इस बार प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न राज्यों के 36 छात्रों को दिल्ली के खूबसूरत 'सुंदर नर्सरी' में बुलाया और वहां उन्होंने छात्रों के परीक्षा संबंधी सवालों के जवाब दिए।

ये भी पढ़ें- बोर्ड छात्रों के परीक्षा का डर दूर भगाने वाले PM मोदी कितने पढ़े-लिखे?

PPC 2025: छात्रों के लिए एक खास पहल

'परीक्षा पे चर्चा' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक खास पहल है, जिसमें वे देशभर के छात्रों से सीधे संवाद करते हैं और उन्हें एग्जाम स्ट्रेस से निपटने और बेहतर तरीके से तैयारी करने की प्रेरणा देते हैं। इस आयोजन का मकसद सिर्फ परीक्षा में अच्छे नंबर लाना नहीं, बल्कि छात्रों को सकारात्मक सोच और बेहतर मानसिकता विकसित करने में मदद करना है।