सार

परीक्षा पे चर्चा 2025 में पीएम मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से रूबरू होंगे। इस बार कई नामी हस्तियां भी शामिल होंगी और परीक्षा के तनाव से निपटने के टिप्स देंगी। कार्यक्रम 10 फरवरी को आयोजित होगा।

Pariksha Pe Charcha 2025 Date: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की तरह इस बार भी 'परीक्षा पर चर्चा' (PPC) 2025 में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत करेंगे। यह 8वां संस्करण पहले से ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि इस बार कार्यक्रम को नए फॉर्मेट और स्टाइल में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, पीएम मोदी के साथ कई मशहूर हस्तियां और विशेषज्ञ भी इस चर्चा में शामिल होंगे, जो छात्रों को परीक्षा के तनाव से निपटने के टिप्स देंगे।

PPC 2025: कौन-कौन सी हस्तियां होंगी शामिल?

इस साल PPC 2025 में कई जाने-माने सेलेब्रिटीज और विशेषज्ञ हिस्सा लेने वाले हैं, जिनमें शामिल हैं-

  • सद्गुरु (योग गुरु और आध्यात्मिक मार्गदर्शक)
  • दीपिका पादुकोण (अभिनेत्री और मेंटल हेल्थ एक्टिविस्ट)
  • मैरी कॉम (वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर)
  • अवनी लेखरा (पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट)
  • रुजुता दिवेकर (न्यूट्रिशनिस्ट और डाइट एक्सपर्ट)
  • सोनाली सभरवाल (शिक्षा विशेषज्ञ)
  • फूड फार्मर (रेवंत हिमतसिंहका - न्यूट्रिशन इंफ्लुएंसर)
  • विक्रांत मैसी (अभिनेता)
  • भूमि पेडनेकर (अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता)
  • टेक्निकल गुरुजी (गौरव चौधरी - टेक इंफ्लुएंसर)
  • राधिका गुप्ता (सीईओ और मोटिवेशनल स्पीकर)

ये भी पढ़ें- शांतनु नायडू की मंथली सैलरी कितनी? जानिए पढ़ाई और करियर की खास बातें

कब और कहां देख सकते हैं 'परीक्षा पर चर्चा 2025'?

  • तारीख: 10 फरवरी 2025
  • समय: सुबह 11 बजे
  • कहां देखें: दूरदर्शन (DD), Swayam, Swayam Prabha, PMO YouTube चैनल, शिक्षा मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म।

PPC 2025: परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए खास पहल

PPC 2025 का मुख्य उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के तनाव और दबाव से निपटने के लिए सही मार्गदर्शन देना है। इस बार छात्र सीधे प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछने का मौका भी पा सकते हैं। इन सवालों का चयन राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UTs) से किया गया है। इस साल, हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश (UT) से 36 छात्रों का चयन किया गया है। इन छात्रों का चयन राज्य बोर्ड, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य मॉडल स्कूल, सीबीएसई और नवोदय विद्यालयों से किया गया है। इसके अलावा, कुछ प्रतिभागी प्रेरणा स्कूल कार्यक्रम के पूर्व छात्र, कला उत्सव और वीर गाथा प्रतियोगिता के विजेता भी होंगे।

PPC 2025: 5 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन का नया रिकॉर्ड

इस साल PPC 2025 ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है, क्योंकि इसमें भारत और विदेशों से 5 करोड़ से अधिक छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने रजिस्ट्रेशन किया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 दिसंबर 2024 को शुरू हुआ था और 14 जनवरी 2025 को समाप्त हुआ।

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की टैलेंटेड बेटी हर्षिता, जानिए IIT-JEE रैंक और कॉलेज

कब हुई थी PPC की शुरुआत?

'परीक्षा पर चर्चा' (PPC) की शुरुआत 2018 में हुई थी और तब से यह हर साल परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए आयोजित किया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में छात्रों को न सिर्फ परीक्षा से जुड़े टिप्स देते हैं, बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण सबक भी सिखाते हैं। इस साल PPC 2025 आठ एपिसोड में प्रसारित किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र इससे जुड़ सकें और परीक्षा को लेकर अपनी उलझनें दूर कर सकें।

ये भी पढ़ें- IAS टीना डाबी के 12वीं बोर्ड मार्क्स, इन विषयों में मिले 100 में 100