सार
One Year BEd Course Eligibility: NCTE ने 2026-27 से 1 साल का B.Ed. और M.Ed. कोर्स शुरू करने का फैसला किया है। कुछ खास योग्यता वाले उम्मीदवार ही इस कोर्स में दाखिला ले सकेंगे। जानिए पूरी डिटेल।
One Year BEd Course Eligibility: नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने 1 साल के BEd और MEd कोर्स को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। यह कोर्स 2026-27 के शैक्षणिक सत्र से लागू होंगे। अब तक, शिक्षक बनने के लिए 2 साल का BEd कोर्स अनिवार्य था, लेकिन अब कुछ योग्य उम्मीदवारों के लिए 1 साल का विकल्प भी उपलब्ध होगा। हालांकि, यह कोर्स हर किसी के लिए नहीं होगा। सिर्फ उन्हीं छात्रों को इसमें दाखिला मिलेगा, जो NCTE द्वारा तय किए गए विशेष शैक्षणिक मानदंडों को पूरा करेंगे। NCTE का मानना है कि पुराना 2 साल का MEd प्रोग्राम शिक्षकों के प्रशिक्षण में उम्मीद के मुताबिक बदलाव नहीं ला सका। कई संस्थानों में सीटें खाली रह गईं, और जरूरी कोर्स सुधार भी सही तरीके से लागू नहीं हो पाए। इसी को देखते हुए, अब 1 साल के BEd और MEd कोर्स की शुरुआत की जा रही है, जो ज्यादा प्रभावी और कम समय में पूरा होने वाला होगा। अगर आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं और इस कोर्स में आवेदन करना चाहते हैं, तो पहले इसकी पूरी पात्रता और जरूरी योग्यता को समझना जरूरी है। जानिए कौन इस कोर्स के लिए योग्य होगा और इसके क्या फायदे होंगे।
1 साल का BEd और MEd कोर्स कब से होगा शुरू?
- एक साल का BEd और MEd कोर्स 2026-27 के सत्र से शुरू होगा।
- BEd और MEd में दाखिला लेने वाले छात्र अब एक साल वाला कोर्स चुन सकते हैं।
- हालांकि, सभी ग्रेजुएट्स के लिए यह विकल्प उपलब्ध नहीं होगा।
1 साल का MEd कोर्स क्यों लाया गया?
- यह कोर्स फुल-टाइम और रेगुलर रहेगा।
- पुराना दो साल का MEd कोर्स जारी रहेगा, ताकि शिक्षक और शिक्षा से जुड़े प्रोफेशनल्स अपने काम के साथ इसे पूरा कर सकें।
- 2015 में शुरू हुए दो साल के MEd कोर्स को लेकर छात्रों में ज्यादा रुचि नहीं देखी गई।
- नया कोर्स रिसर्च और कम्युनिटी एंगेजमेंट पर अधिक फोकस करेगा।
ये भी पढ़ें- टीना डाबी, नवजोत सिमी नहीं, MP की यह IAS ऑफिसर है सोशल मीडिया सेंसेशन
1 साल का BEd कोर्स कौन कर सकता है?
अगर आप 1 साल के BEd कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो ये शैक्षणिक योग्यताएं जरूरी होंगी:
- 4 साल का अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम (इंटीग्रेटेड कोर्स) पूरा किया हो।
- 3 साल की ग्रेजुएशन डिग्री रखने वालों के पास मास्टर डिग्री (PG) होनी चाहिए।
- सिर्फ 3 साल की बैचलर डिग्री रखने वाले इस कोर्स के लिए आवेदन नहीं कर सकते। ऐसे उम्मीदवारों को 2 साल के BEd कोर्स में ही एडमिशन लेना होगा।
ये भी पढ़ें- हर्षिता केजरीवाल का JEE एडवांस रैंक, IIT दिल्ली इंजीनियरिंग ब्रांच
शिक्षक बनने की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा मौका!
जो लोग शिक्षण क्षेत्र में जाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। कम समय में BEd और MEd पूरा कर वे जल्दी से अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। NCTE का यह कदम शिक्षक प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने और योग्य उम्मीदवारों को तेजी से तैयार करने की दिशा में अहम साबित होगा। अगर आप इस नए कोर्स के बारे में और जानकारी चाहते हैं, तो ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।