NHPC Job Notification 2025: एनएचपीसी ने नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन मांगे हैं। जानें जूनियर इंजीनियर समेत सभी पदों की योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया क्या है। इस भर्ती से जुड़े इंपोर्टेंट डेट्स और डिटेल्स।

NHPC Non Executive Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। NHPC Limited (एनएचपीसी लिमिटेड) ने नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसमें जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट राजभाषा ऑफिसर, सीनियर अकाउंटेंट, हिंदी ट्रांसलेटर और कई अन्य पद शामिल हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और उम्मीदवार NHPC की ऑफिशियल वेबसाइट nhpcindia.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 2 सितंबर 2025 सुबह 10 बजे से होगी और लास्ट डेट 1 अक्टूबर 2025 शाम 5 बजे तक है।

कितने पदों पर होगी भर्ती, सैलरी कितनी?

इस भर्ती के तहत कई पदों पर भर्तियां होंगी। कुछ पदों पर बैकलॉग वैकेंसी हैं, जबकि कुछ करंट वैकेंसी निकाली गई हैं। प्रमुख पद इस प्रकार हैं-

असिस्टेंट राजभाषा ऑफिसर

सैलरी: 40,000 रुपए से 1,40,000 रुपए

वैकेंसी: बैकलॉग – एससी- 1, एसटी- 1

जूनियर इंजीनियर (सिविल)

सैलरी: 29,600 रुपए से 1,19,500 रुपए

वैकेंसी: बैकलॉग: एससी-3, ओबीसी- 6

करंट: एससी-13, एसटी-5, ओबीसी-16, ईडब्ल्यूएस-15, यूआर- 51

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)

सैलरी: 29,600 रुपए से 1,19,500 रुपए

वैकेंसी: बैकलॉग: एससी-1, ओबीसी-1

करंट: एससी-8, एसटी-2, ओबीसी-10, ईडब्ल्यूएस- 2, यूआर- 22

जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)

सैलरी: 29,600 रुपए से 1,19,500 रुपए

वैकेंसी: बैकलॉग: ओबीसी-3

करंट: एससी-9, एसटी-3, ओबीसी-11, ईडब्ल्यूएस- 5, यूआर-18

जूनियर इंजीनियर (E&C)

सैलरी: 29,600 रुपए से 1,19,500 रुपए

वैकेंसी: बैकलॉग: ओबीसी-1

करंट: एससी-2, एसटी-1, ओबीसी-4, ईडब्ल्यूएस-1, यूआर- 8

सुपरवाइजर (आईटी)

सैलरी: 29,600 रुपए से 1,19,500 रुपए

वैकेंसी: यूआर-1

सीनियर अकाउंटेंट

सैलरी: 29,600 रुपए से 1,19,500 रुपए

वैकेंसी: एससी-2, ओबीसी-3, ईडब्ल्यूएस- 3, यूआर- 2

हिंदी ट्रांसलेटर

सैलरी: 27,000 रुपए से 1,05,000 रुपए

वैकेंसी: एसटी-1, ओबीसी-1, यूआर- 3

आवेदन शुल्क कितना लगेगा?

जनरल, EWS, OBC उम्मीदवारों को 600 रुपए प्लस टैक्स यानी कुल 708 रुपए शुल्क देना होगा। SC, ST, PwBD, Ex-Servicemen, महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। एक बार जमा किया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया क्या है?

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और जरूरत पड़ने पर लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। जनरल, OBC, EWS के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 40 प्रतिशत रखे गए हैं। SC, ST, PwBD के लिए 35 प्रतिशत मार्क्स लाने जरूरी होंगे। CBT के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी और उसके बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए बुलाया जाएगा। सफल उम्मीदवारों को प्रोविजनल ऑफर ऑफ अपॉइंटमेंट दिया जाएगा।

आवेदन करने के लिए इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट्स

  • जन्मतिथि का प्रमाण (मैट्रिक सर्टिफिकेट)
  • एजुकेशन क्वालिफिकेशन की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र (OBC का प्रमाणपत्र 6 महीने से पुराना न हो)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)

ये भी पढ़ें- पावर ग्रिड भर्ती 2025: इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए बंपर सरकारी नौकरी, 1.20 लाख तक सैलरी

NHPC भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

  • NHPC की ऑफिशियल वेबसाइट nhpcindia.com पर जाएं।
  • होमपेज पर Career सेक्शन पर क्लिक करें।
  • Recruitment of Non-Executives in NHPC through CBT लिंक चुनें।
  • ऑनलाइन फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
  • सबमिट करने से पहले सभी जानकारी चेक कर लें।
  • आवेदन सबमिट होने पर सिस्टम आपको एक Application ID देगा, जिसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
  • कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें आगे की जरूरत के लिए सुरक्षित रखें।

NHPC Job Notification 2025 Link Here

ये भी पढ़ें- कब आएगा रेलवे एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्ट 2025? अगस्त या सितंबर यहां देखें लेटेस्ट अपडेट