NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी काउंसलिंग पहले राउंड में शामिल कैंडिडेट के लिए बड़ी अपडेट है। एमसीसी ने राउंड-1 सीट रेजिग्नेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। जानें रेजिग्नेशन प्रोसेस और PwBD कैटेगरी के लिए शुरू हुई नई सुविधा के बारे में डिटेल।
NEET UG 2025 Round 1 Seat Resignation Deadline: नीट यूजी काउंसलिंग में हिस्सा लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राउंड-1 में अलॉट की गई सीट छोड़ने (Resignation) की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 3 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक अपनी सीट से रिजाइन कर सकते हैं और इस दौरान उनका सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जब्त नहीं होगा। जानिए नए ऑफिशियल नोटिफिकेशन में एमसीसी की ओर से क्या कहा गया?
MCC ने नए ऑफिशियल नोटिस में क्या कहा?
MCC ने नोटिस में साफ लिखा है- यूजी काउंसलिंग 2025 के राउंड-1 के लिए सिक्योरिटी मनी जब्त किए बिना अलॉट की गई सीट छोड़ने देने की सुविधा 3 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक बढ़ा दी गई है। यानी अब जिन छात्रों को सीट मिली है और वे उसे छोड़ना चाहते हैं, उनके पास 3 सितंबर शाम तक का समय है।
क्या है नीट यूजी सीट रेजिग्नेशन का प्रोसेस
जिन उम्मीदवारों ने कॉलेज में रिपोर्ट कर दी है और सीट कंफर्मेशन लेटर ले लिया है, उन्हें रेजिग्नेशन के लिए फिजिकली कॉलेज जाकर रेजिगनेशन लेटर लेना होगा। जिन उम्मीदवारों ने सीट कंफर्मेशन लेटर नहीं लिया है, उन्हें कॉलेज जाने की जरूरत नहीं है। उन्हें फ्री एग्जिट माना जाएगा। कैंडिडेट ध्यान रखें कि रेजिग्नेशन तभी वैध माना जाएगा जब कॉलेज ऑनलाइन पोर्टल के जरिए MCC साइट पर रेजिग्नेशन लेटर अपलोड करे। अगर यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो रेजिग्नेशन Null and Void यानी रद्द मान लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- देश के टॉप 5 AIIMS कौन से हैं? जहां कम खर्च में कर सकते हैं MBBS
PwBD कैटेगरी के लिए शुरू हुई नई सुविधा क्या है?
एमसीसी ने मेडिकल कॉलेजों को डिजाइनेटेड डिसएबिलिटी सेंटर्स के तौर पर जोड़ा है। यहां उम्मीदवार PwBD कैटेगरी के तहत एमबीबीएस एडमिशन के लिए डिसएबिलिटी सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं। ये सर्टिफिकेट एनएमसी की अंतरिम गाइडलाइन्स के अनुसार जारी होंगे। PwD पोर्टल राउंड-2 काउंसलिंग के लिए अब एक्टिव है और यह 9 सितंबर 2025 दोपहर 12 बजे तक खुला रहेगा। कुल मिलाकर, MCC ने छात्रों को राहत देते हुए रिजाइनेशन की डेडलाइन आगे बढ़ा दी है और PwBD उम्मीदवारों के लिए नए सेंटर्स की सुविधा भी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- NEET UG राउंड 2 काउंसलिंग 2025 कब से? जानिए कैसे मिलेगी मेडिकल सीट