सार

NEET PG 2024 Cut-off Percentile Reduced: नीट पीजी 2024 कटऑफ एक बार फिर से घटा दिया गया है। सभी वर्गों के लिए अब सिर्फ 5वां पर्सेंटाइल ही क्वालिफाइंग मार्क्स रह गया है। जिससे काउंसलिंग में अब और ज्यादा छात्रों को मौका मिलेगा। जानिए

NEET PG 2024 Cut-off Percentile Reduced: अगर आप NEET PG 2024 के कटऑफ से परेशान थे, तो आपके लिए अच्छी खबर है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने एक बार फिर NEET PG की योग्यता सीमा (क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल) घटा दी है। अब सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ घटकर सिर्फ 5वां पर्सेंटाइल रह गई है। यह जानकारी राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है।

पहले कितनी थी NEET PG कटऑफ?

शुरुआत में जनरल कैटेगरी के लिए कटऑफ 50वां पर्सेंटाइल, PwD के लिए 45वां पर्सेंटाइल और आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) के लिए 40वां पर्सेंटाइल तय की गई थी। हालांकि, पहले भी कटऑफ को घटाकर जनरल के लिए 15वां पर्सेंटाइल और आरक्षित वर्ग के लिए 10वां पर्सेंटाइल किया गया था। लेकिन अब इसे और घटाकर सिर्फ 5वां पर्सेंटाइल कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- CBSE का बड़ा फैसला: 2026 से कक्षा 9 में साइंस और सोशल साइंस की पढ़ाई दो लेवल पर, जानें क्या होगा फायदा

NEET PG 2024 Cut-off Percentile Reduced: इस बदलाव का क्या मतलब है?

इस बदलाव से उन छात्रों को फायदा मिलेगा, जो पहले कटऑफ के कारण काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पा रहे थे। अब अधिक से अधिक उम्मीदवारों को MD/MS/DNB/Diploma कोर्सेज में दाखिला लेने का मौका मिलेगा। हालांकि, यह ध्यान देना जरूरी है कि NEET PG 2024 की रैंक और पर्सेंटाइल स्कोर पहले की तरह ही रहेंगे।

ये भी पढ़ें- CISF Constable Recruitment 2024: 1161 वैकेंसी, 10वीं पास के लिए बड़ा मौका, इस दिन से करें आवेदन

NEET PG 2024 का शेड्यूल

  • परीक्षा तिथि: 11 अगस्त 2024
  • रिजल्ट जारी: 23 अगस्त 2024
  • नई कटऑफ की घोषणा: अब सिर्फ 5वां पर्सेंटाइल

NEET PG 2024: नये कटऑफ पर्सेंटाइल की घोषणा के बाद अब क्या करें?

अगर आप नई कटऑफ के तहत क्वालिफाई कर रहे हैं, तो MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और काउंसलिंग प्रक्रिया की जानकारी लें। यह एक बड़ा मौका है, जिसे हाथ से जाने न दें।

ये भी पढ़ें- APAAR ID कार्ड क्या है? जानें इसके फायदे, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और डाउनलोड करने का आसान तरीका