सार

NEET UG 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। योग्य व इच्छुक कैंडिडेट 7 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं। यहां है नीट यूजी 2025 आवेदन की पूरी जानकारी और गाइडलाइंस।

NEET UG 2025: अगर आप डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं और NEET UG 2025 के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर आ गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2025) की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह परीक्षा भारत के मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BDS, BAMS, BHMS, BSMS और अन्य मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश के लिए होती है। इस साल NEET UG 2025 परीक्षा 4 मई 2025 को ऑफलाइन मोड में, OMR शीट पर, एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मार्च 2025 (रात 11:50 बजे तक) रखी गई है। जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया, परीक्षा से जुड़े जरूरी नियम और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।

NEET UG 2025: इंपोर्टेंट डेट्स

  • फॉर्म भरने की आखिरी तारीख: 7 मार्च 2025 (रात 11:50 बजे तक)
  • फीस भरने की आखिरी तारीख: 7 मार्च 2025
  • फॉर्म में गलती सुधारने का मौका: 9 से 11 मार्च 2025
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: 1 मई 2025
  • एग्जाम डेट: 4 मई 2025
  • रिजल्ट आने की संभावित तारीख: 14 जून 2025

NEET UG 2025: एप्लीकेशन फीस कितनी है?

  • जनरल कैटेगरी: ₹1,700
  • OBC-NCL और जनरल-EWS: ₹1,600
  • SC/ST/PwBD/थर्ड जेंडर: ₹1,000
  • विदेशी केंद्रों के लिए: ₹9,500

ये भी पढ़ें- 18 मेडिकल कॉलेजों पर UGC की बड़ी कार्रवाई, शो-कॉज नोटिस जारी, देखें List

NEET UG 2025: कैंडिडेट आवेदन करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

  • सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करें: फॉर्म भरने के लिए neet.nta.nic.in पर जाएं।
  • एक ही फॉर्म भरें: एक से ज्यादा फॉर्म भरने पर आवेदन रद्द हो सकता है।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें: पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ, सिग्नेचर आदि।
  • सही मोबाइल नंबर और ईमेल दें: क्योंकि NTA इसी पर सारी जानकारी भेजेगा।
  • OBC-NCL के लिए खास निर्देश: सिर्फ केंद्र सरकार की लिस्ट में आने वाले OBC-NCL उम्मीदवार ही इस कैटेगरी को चुनें। अगर आपका नाम राज्य की OBC-NCL लिस्ट में है लेकिन केंद्र की लिस्ट में नहीं, तो आपको जनरल कैटेगरी चुननी होगी।

NEET UG 2025 Direct Link to Apply

NEET UG 2025: फॉर्म भरने संबंधी कोई दिक्कत हो तो यहां संपर्क करें

  • हेल्पलाइन नंबर: 011-40759000 / 011-69227700
  • ईमेल: neetug2025@nta.ac.in

ये भी पढ़ें- NEET UG 2025: NTA ने बदले Tie-Breaking नियम, जानिए क्या है नया 'रैंडम प्रोसेस'