Indian Army Agniveer Result 2025 Date: अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल कैंडिडेट बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट अपना स्कोर joinindianarmy.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं। जानिए लेटेस्ट अपडेट।

Indian Army Agniveer Result 2025: इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2025 परीक्षा रिजल्ट जल्द ही जारी होने की संभावना है। रिजल्ट जारी होने के बाद Indian Army Agniveer कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) में शामिल कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच कराई गई थी। यह परीक्षा देश की 13 भाषाओं (जैसे हिंदी, इंग्लिश, मलयालम, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, पंजाबी, उड़िया, बांग्ला, उर्दू, गुजराती, मराठी और असमिया) में आयोजित हुई थी। जानिए रिजल्ट कब आयेगा और कैसे-कहां चेक करें।

इंडियन आर्मी अग्निवीर रिजल्ट 2025 कब आयेगा?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय सेना (Indian Army) की ओर से आयोजित अग्निवीर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 21 या 22 जुलाई को आने की संभावना है। हांलाकि इस संबंध में कोई ऑफिशियल अपडेट अबतक सामने नहीं आई। जानिए रिजल्ट की घोषणा होने के बाद कहां और कैसे चेक करें।

ये भी पढ़ें- NEET UG Counselling 2025: 21 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें ओवदन, देखें इंपोर्टेंट डेट्स

अग्निवीर रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?

रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Agniveer Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपने लॉगिन डिटेल्स जैसे- यूजरनेम और पासवर्ड डालें।
  • फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अब अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट भी निकाल कर सुरक्षित रख लें।

Agniveer भर्ती एग्जाम पैटर्न 2025

Agniveer Result 2025 या भर्ती से जुड़ी किसी भी लेटेस्ट अपडेट के लिए इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें। बता दें कि यह एक ऑनलाइन परीक्षा थी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) पूछे गए थे। उम्मीदवारों की उनके एप्लिकेशन कैटेगरी के हिसाब से तय अवधि में क्वेश्चन पेपर हल करने थे।

ये भी पढ़ें- MCC NEET UG Counselling 2025: कौन-कौन सी सीटों पर मिलेगा MBBS-BDS में एडमिशन, कितने राउंड होंगे?

Indian Army Agniveer Result 2025: रिजल्ट मार्कशीट में क्या डिटेल मिलेगी?

इंडियन आर्मी अग्निवीर रिजल्ट मार्कशीट में उम्मीदवारों की कुछ जरूरी जानकारियां शामिल होंगी। ये जानकारी हर उम्मीदवार के लिए अहम होती है, इसलिए रिजल्ट चेक करते समय इन्हें ध्यान से जरूर पढ़ें। जिसमें-

  • उम्मीदवार का पूरा नाम
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • पिता और माता का नाम
  • कितने नंबर मिले
  • कुल कितने नंबर थे
  • पास हुए या नहीं, यानी रिजल्ट का स्टेटस

इन सभी डिटेल्स को चेक करके सुनिश्चित कर लें कि सब कुछ सही-सही लिखा है। कुछ भी गड़बड़ी पाए जाने पर तुंरत हेल्पलाइन नंबर या ऑपिशियल ईमेलआईडी के माध्यम से संपर्क करें।

अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2025 के माध्यम से किन पदों पर होगी बहाली?

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2025 के जरिए कई अलग-अलग पदों पर योग्य व चयनित कैंडिडेट की बहाली करेगी। जिन पदों पर भर्ती होगी, उनमें शामिल हैं-

  • अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD)
  • अग्निवीर टेक्निकल
  • क्लर्क और स्टोर कीपर टेक्निकल
  • ट्रेडसमैन
  • सैनिक फार्मा
  • सैनिक टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट
  • अग्निवीर महिला (वीमेन मिलिट्री पुलिस)

इसके अलावा कुछ खास पदों पर भी भर्ती की जाएगी, जैसे-

  • हवलदार एजुकेशन
  • हवलदार सर्वेयर
  • जेसीओ कैटरिंग
  • ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर
  • जेसीओ रिलिजियस टीचर

इन सभी पदों के लिए योग्यता और प्रोसेस अलग-अलग होती है, जो ऑफिशियल नोटिफिकेशन में बताई गई है।