JEE Mains 2026 सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन इसी महीने यानी अक्टूबर 2025 से शुरू होंगे। परीक्षा 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक होगी। जानें स्टेप-बाय-स्टेप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, पेपर 1 और 2 से जुड़ी इंपोर्टेंट जानकारी समेत लेटेस्ट अपडेट।
JEE Mains 2026 Registration Date: इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेने का सपना देख रहे, देश भर के लाखों छात्रों के लिए JEE Mains 2026 रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होने वाला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन्स 2026 के लिए सेशन 1 और सेशन 2 का शेड्यूल जारी कर दिया है। सेशन 1 का रजिस्ट्रेशन अक्टूबर 2025 से शुरू होगा और परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी। वहीं, सेशन 2 के लिए आवेदन जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह से शुरू होंगे और परीक्षा अप्रैल 2026 में होगी।
JEE Mains 2026 Session 1 और 2 की डेट्स
सेशन 1: आवेदन अक्टूबर 2025 से शुरू, परीक्षा 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक।
सेशन 2: आवेदन जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह से शुरू, परीक्षा 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2026 तक।
परीक्षा दोनों सत्रों में दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी
पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से 12 बजे तक
दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक
JEE Mains में कितने पेपर होंगे?
पेपर 1: BE और BTech में एडमिशन के लिए। इसमें NITs, IIITs, CFTIs और अन्य स्टेट गवर्नमेंट मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूशन्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस लिया जाता है। यह जेईई एडवांस्ड के लिए भी एलिजिबिलिटी टेस्ट है।
पेपर 2: BArch और BPlanning कोर्सेज में एडमिशन के लिए।
ये भी पढ़ें- Google का बड़ा ऑफर: फ्री में सीखें AI के टॉप 5 कोर्स
जेईई मेन्स 2026 रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद कैंडिडेट नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर अप्लाई कर सकते हैं-
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर JEE Main 2026 Registration लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं।
- दिए गए फॉर्मेट में एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।
- सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन पेज डाउनलोड करें।
- भविष्य में जरूरत के लिए प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखें।
कब से शुरू है जेईई मेन्स रजिस्ट्रेशन 2026
संभावना है कि NTA इसी महीने यानी अक्टूबर 2025 में जेईई मेन्स सेशन 1 के रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक तारीख घोषित करेगा और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी इसी महीने शुरू हो जाएगी। कैंडिडेट लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करते रहें।
ये भी पढ़ें- 4 Cr कमाने वाला IIT ग्रेजुएट, 11 बीयर पीकर फ्लाइट में की ऐसी शर्मनाक हरकत, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल