सार

JEE Mains 2025 Topper Om Prakash Behera Success Story: जेईई मेन 2025 सेशन 1 में 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले राजस्थान के ओमप्रकाश बेहरा की जेईई सफलता, प्रिपरेशन स्ट्रेजी यहां पढ़ें।

JEE Mains 2025 Topper Om Prakash Behera Success Story: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 सेशन-1 का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस परीक्षा में 12.58 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन सेशन 1 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। इस बार 14 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल कर टॉप किया है। जिसमें राजस्थान के सबसे ज्यादा छात्र टॉपर्स में शामिल हैं।

जेईई मेन टॉपर ओमप्रकाश बेहरा की प्रिपरेशन स्ट्रेटजी

JEE Main 2025 सेशन 1 में 100 परसेंटाइल हासिल करने वाले 14 टॉपर्स में से एक राजस्थान के ओमप्रकाश बेहरा ने 300 में से 300 अंक हासिल कर अपनी सफलता की कहानी लिखी है। उन्होंने अपनी जेईई मेन प्रिपरेशन स्ट्रेटजी शेयर करते हुए बताया कि वे पिछले तीन वर्षों से कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं और उन्होंने अपने शिक्षकों के बताए गाइडलाइन को पूरी तरह फॉलो किया।

 Om Prakash Behera Success Story: हर रोज 8-9 घंटे की सेल्फ-स्टडी, मोबाइल से बनाई दूरी

कोटा में रहकर जेईई मेन की तैयारी कर रहे ओमप्रकाश बेहरा के अनुसार वह रोजाना 8-9 घंटे की सेल्फ-स्टडी करते थे। हर टेस्ट के बाद आत्मविश्लेषण (Self-Analysis) जरूर करते थे। तैयारी के दौरान ध्यान भटकाने से बचने के लिए मोबाइल से पूरी तरह दूरी रहे। उन्होंने सफलता हासिल करने के लिए टीचर्स की गाइडेंस को पूरी तरह से फॉलो किया और क्वालिटी स्टडी मटेरियल के साथ तैयारी की।

ये भी पढ़ें- JEE Main 2025 रिजल्ट जारी: 14 छात्रों को 100 NTA स्कोर, देखें टॉपर्स लिस्ट और पूरी डिटेल

आईआईटी बॉम्बे में CS ब्रांच में एडमिशन लेना है सपना

ओमप्रकाश का सपना है कि वह IIT बॉम्बे के कंप्यूटर साइंस ब्रांच से B.Tech करें। जेईई मेन परीक्षा की तैयारी के दौरान, उनकी मां उनके साथ कोटा में रहती थीं, जबकि उनके पिता नियमित रूप से उनसे मिलने आते थे ताकि उन्हें मानसिक रूप से सपोर्ट मिल सके। यहां देखें ANI को दिया ओमप्रकाश बेहरा का इंटरव्यू वीडियो-

 

 

JEE Advanced में सफलता है अगला लक्ष्य

जेईई मेन टॉपर्स लिस्ट में शामिल ओमप्रकाश बेहरा अब JEE Advanced की तैयारी में जुटे हैं और अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- JEE Main 2025 Topper Story: 100 परसेंटाइल पाने वाले टॉपर विशद जैन ने बताया, कैसे मॉक टेस्ट से मिली बड़ी सफलता