सार

JEE Mains 2025 Session 2 Results Declared: JEE Mains 2025 Session 2 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। छात्र jeemain.nta.nic.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।। टॉप 2.5 लाख छात्र IIT एडवांस्ड के लिए योग्य होंगे। 

JEE Mains 2025 Session 2 Results Out: अगर आपने JEE Mains 2025 Session 2 की परीक्षा दी है, तो अब आपके इंतजार का वक्त खत्म हो चुका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन्स सेशन 2 का रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। छात्र अब अपना स्कोरकार्ड jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस बार की परीक्षा में लाखों छात्र शामिल हुए थे, जिनका सपना है देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों जैसे IITs, NITs और IIITs में एडमिशन पाना। अब उनका रिजल्ट सामने आ चुका है।

कैसे चेक करें JEE Mains 2025 Session 2 Result?

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिख रहे “JEE Mains Session 2 Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपने Application Number और Password डालकर लॉगिन करें।
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा।
  • स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें।

JEE Mains 2025 Session 2 Results Direct Link

JEE Main Session 2: कब-कब हुई थी परीक्षा?

JEE Main Session 2 के Paper 1 (B.E./B.Tech)- 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल 2025 को दो शिफ्ट में आयोजित हुआ सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक। 8 अप्रैल को Paper 1 सिर्फ एक शिफ्ट में हुआ दोपहर 3 से 6 बजे तक। Paper 2A और 2B (B.Arch/B.Planning) 9 अप्रैल 2025 को सुबह 9 से 12:30 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित हुआ।

JEE Main Session 2: दो सवाल हटाए गए

JEE Main Session 2 रिजल्ट जारी होने से पहले 11 अप्रैल को प्रोविजनल आंसर की जारी हुई थी। उम्मीदवारों को 13 अप्रैल तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिला। इसके बाद फाइनल आंसर की जारी हुई, जिसमें से दो सवालों को हटा दिया गया है। NTA की नीति के अनुसार हटाए गए सवालों के लिए सभी छात्रों को फुल मार्क्स दिए जाएंगे।

JoSAA काउंसलिंग और IIT एडवांस्ड

JEE Main Session 2 की परीक्षा 531 सेंटरों में, देशभर के 285 शहरों और विदेश के 15 शहरों में आयोजित की गई थी। अब रिजल्ट के आधार पर छात्र JoSAA काउंसलिंग में हिस्सा लेंगे। टॉप 2.5 लाख छात्र सीधे IIT एडवांस्ड के लिए योग्य होंगे।