सार

JEE Mains 2025 सेशन 2 के एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का मौका 27 से 28 फरवरी तक मिलेगा। कैंडिडेट jeemain.nta.nic.in पर जाकर फॉर्म में जरूरी बदलाव कर सकते हैं। जानिए क्या बदलाव कर सकते हैं और क्या नहीं।

JEE Mains 2025 Session 2 Application Correction Window: JEE Mains 2025 सेशन 2 के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार यदि एप्लीकेशन फॉर्म में किसी भी जानकारी को अपडेट या सुधार करना चाहते हैं, तो आपके पास सुनहरा मौका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 27 फरवरी 2025 से एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोलने जा रही है। यह सुविधा सीमित समय के लिए होगी, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ध्यानपूर्वक और सही तरीके से अपने फॉर्म में बदलाव करें, क्योंकि यह केवल एक बार ही किया जा सकता है।

कब और कैसे कर सकते हैं JEE Mains 2025 Session 2 फॉर्म में सुधार?

  • करेक्शन विंडो 27 फरवरी 2025 को खुलेगी और उम्मीदवार 28 फरवरी 2025 रात 11:50 बजे तक अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं।
  • फॉर्म करेक्शन के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।
  • यदि किसी बदलाव के कारण अतिरिक्त शुल्क बनता है, तो उसे क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से भुगतान करना होगा।

किन उम्मीदवारों को मिलेगा JEE Mains 2025 Session 2 फॉर्म करेक्शन का मौका?

  • जो केवल सेशन 2 के लिए आवेदन कर चुके हैं।
  • जो उम्मीदवार सेशन 1 और सेशन 2 दोनों के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं।

JEE Mains 2025 Session 2 फॉर्म करेक्शन में गलती की तो क्या होगा?

यह सिर्फ एक बार मिलने वाली सुविधा है, इसलिए अगर आपने करेक्शन के दौरान कोई गलती कर दी, तो आपको दोबारा सुधारने का मौका नहीं मिलेगा। इसलिए, आवेदन सबमिट करने से पहले सभी जानकारी को ध्यान से जांचें।

ये भी पढ़ें- हर्षिता केजरीवाल का JEE एडवांस रैंक, IIT दिल्ली इंजीनियरिंग ब्रांच

JEE Mains 2025 सेशन 2 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख

जो उम्मीदवार अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, उनके पास 25 फरवरी 2025 तक का समय है। NTA ने साफ किया है कि आवेदन की आखिरी तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

JEE Mains 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में क्या-क्या सुधार कर सकते हैं?

  • व्यक्तिगत जानकारी (Personal Details)
  • नाम (अगर पहले गलत दर्ज हुआ है और प्रूफ है)
  • माता-पिता का नाम
  • जन्मतिथि (सही डॉक्यूमेंट्स उपलब्ध होने पर)
  • श्रेणी (Category) – SC/ST/OBC/EWS आदि में बदलाव
  • जेंडर (Gender)
  • अपलोड किए गए दस्तावेज (Uploaded Documents)
  • अगर आपने गलत फोटो या हस्ताक्षर (Signature) अपलोड किया है, तो उसे सही कर सकते हैं।
  • श्रेणी प्रमाणपत्र (Category Certificate) में सुधार (अगर गलत अपलोड हुआ है)।
  • परीक्षा केंद्र (Exam Centre Preferences): कुछ मामलों में परीक्षा केंद्र की पसंद बदली जा सकती है, लेकिन यह NTA की अनुमति पर निर्भर करेगा।
  • परीक्षा का माध्यम (Exam Medium/Language): आपने जिस भाषा में परीक्षा देने का विकल्प चुना है (जैसे हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती आदि), उसमें बदलाव कर सकते हैं।
  • पेपर का चयन (Paper Choice): यदि आप Paper 1 (B.E./B.Tech) या Paper 2 (B.Arch/B.Planning) बदलना चाहते हैं, तो सुधार कर सकते हैं।
  • अगर आपने पहले सिर्फ एक पेपर के लिए अप्लाई किया था, तो अब दोनों पेपर के लिए आवेदन कर सकते हैं (अतिरिक्त फीस लगेगी)।
  • श्रेणी और दिव्यांगता स्टेटस (Category & PwD Status)
  • अगर किसी ने गलत कैटेगरी (SC/ST/OBC/EWS/General) चुनी थी, तो उसे सही किया जा सकता है।
  • PwD (Persons with Disability) स्टेटस को भी अपडेट कर सकते हैं (यदि सर्टिफिकेट सही है)।
  • फीस से जुड़ा सुधार (Additional Fee Payment, if any): कुछ बदलावों के लिए अतिरिक्त शुल्क लग सकता है, जिसे क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से जमा करना होगा।

JEE Mains 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में क्या बदलाव संभव नहीं हैं?

  • ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर बदले नहीं जा सकते।
  • JEE Mains के बाद अप्लाई किए गए एडवांस्ड परीक्षा से जुड़ी कोई जानकारी नहीं बदली जा सकती।
  • सिर्फ एक बार करेक्शन का मौका मिलेगा, इसलिए सभी बदलाव ध्यान से करें और आवेदन सबमिट करने से पहले अच्छे से चेक करें।
  • किसी भी अपडेट के लिए jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें और ऑफिशियल नोटिस पढ़ें।

ये भी पढ़ें- ICSI CS Result 2024: आज आएगा कंपनी सेक्रेटरी एग्जाम का रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड