नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2026 परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं। पहला सेशन 21 से 30 जनवरी 2026 और दूसरा सेशन 1 से 10 अप्रैल 2026 तक आयोजित होगा। जानिए कब से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और जरूरी गाइडलाइन।

JEE Main Registration 2026: इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अहम खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main 2026) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह परीक्षा दो सेशन्स में आयोजित की जाएगी। पहला सेशन 21 से 30 जनवरी 2026 के बीच होगा, जबकि दूसरा सेशन 1 से 10 अप्रैल 2026 के बीच कराया जाएगा। इस परीक्षा के जरिए देशभर के NITs, IIITs, CFTIs और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीई, बीटेक कोर्स में एडमिशन दिए जाते हैं।

JEE Main 2026 रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होंगे?

NTA की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, पहले सेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अक्टूबर 2025 से शुरू होंगे, वहीं दूसरे सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जनवरी 2026 के आखिरी हफ्ते से शुरू होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज अपने पास रखें और सभी जानकारी ध्यान से भरें।

जेईई मेन आवेदन फॉर्म भरने से जुड़ी जरूरी NTA गाइडलाइन

NTA ने नोटिफिकेशन में बताया है कि आवेदन के दौरान उम्मीदवारों का नाम, जन्मतिथि, जेंडर, फोटो और पता सीधे UIDAI (आधार) से प्राप्त किया जाएगा। हालांकि, पिता, माता, अभिभावक का नाम उम्मीदवार को अलग से भरना होगा, क्योंकि यह जानकारी आधार में दर्ज नहीं होती है। एजेंसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर आधार कार्ड और 10वीं की मार्कशीट में नाम का अंतर पाया जाता है, तो उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के दौरान इसे ठीक करने का विकल्प दिया जाएगा।

जेईई मेन परीक्षा पास करने से क्या होता है?

JEE Main देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है। जो छात्र इस परीक्षा के पेपर 1 को पास करते हैं, वे आगे JEE Advanced परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, जिसके जरिए IITs में एडमिशन मिलता है। इसलिए यह परीक्षा लाखों स्टूडेंट्स के लिए इंजीनियरिंग करियर का पहला बड़ा कदम मानी जाती है।

ये भी पढ़ें- 4 Cr कमाने वाला IIT ग्रेजुएट, 11 बीयर पीकर फ्लाइट में की ऐसी शर्मनाक हरकत, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

JEE Main 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें-

  • सबसे पहले NTA की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए “New Registration” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी जरूरी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल्स बनाएं और फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करें, फीस जमा करें और फॉर्म को सबमिट करें।

ये भी पढ़ें- JEE Mains 2026: कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन और कैसे करें अप्लाई? लेटेस्ट अपडेट