सार

JEE Main 2025 Session 2 Provisional Answer Key Out: JEE Main 2025 सेशन 2 की आंसर की जारी हो गई है। कैंडिडेट प्रोविजनल आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं। बता दें कि आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की लास्ट डेट 13 अप्रैल है।

JEE Main 2025 Session 2 Answer Key Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 के सेशन 2 (अप्रैल) के लिए Provisional Answer Key जारी कर दी है। जिन छात्रों ने Paper 1 (BE/BTech) की परीक्षा दी थी, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपनी आंसर की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। प्रोविजनल आंसर की के साथ-साथ क्वेश्चन पेपर और आपकी रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं। अगर आपको किसी सवाल के उत्तर पर आपत्ति है, तो आप उस पर चैलेंज दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए प्रति प्रश्न ₹200 का नॉन-रिफंडेबल शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा। चैलेंज दर्ज करने की अंतिम तारीख 13 अप्रैल रात 11:50 बजे तक है।

JEE Mains Paper 1 Provisional Answer key Direct link to Download and Raise Objections

JEE Main 2025 Session 2 Answer Key ऐसे करें चेक और आपत्ति दर्ज करने का तरीका

  • सबसे पहले jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • “Challenge(s) regarding Answer Key” के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब Application Number और Password डालकर लॉगिन करें।
  • कैप्चा कोड भरें और सबमिट करें।
  • लॉगिन के बाद, आपको JEE Main 2025 के सभी सवालों की लिस्ट दिखाई देगी।
  • हर प्रश्न के सामने ‘Correct Option’ लिखा होगा, जो NTA का उत्तर है।
  • अगर आपको उस उत्तर पर आपत्ति है, तो उसके आगे दिए गए ऑप्शन ID में से सही ऑप्शन चुनें।
  • सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स (PDF फॉर्मेट में) अपलोड करें।
  • सभी चैलेंज सेलेक्ट करने के बाद “Save your claim” पर क्लिक करें।
  • अब लास्ट स्क्रीन पर जाकर “Pay Fee finally” पर क्लिक करें और फीस का भुगतान करें।

JEE Main 2025 Session 2 Answer Key पर आपत्ति दर्ज करने के लिए फीस का भुगतान कैसे करें?

आपत्ति दर्ज करने के लिए कैंडिडेट को ₹200 प्रति प्रश्न फीस पेमेंट करने होंगे। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग से किया जाता सकता है। प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की लास्ट डेट 13 अप्रैल 2025, रात 11:50 बजे तक है। कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि बिना फीस के कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। सही पाए गए चैलेंज को एक्सपर्ट्स द्वारा जांच के बाद Final Answer Key में अपडेट किया जाएगा। जेईई मेन रिजल्ट इन्हीं फाइनल आंसर की के आधार पर जारी किया जाएगा। किसी कैंडिडेट को व्यक्तिगत रूप से यह नहीं बताया जाएगा कि उसकी आपत्ति स्वीकार हुई या नहीं। आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in है। अगर आप JEE Main Session 2 में शामिल हुए थे, तो यह आपके लिए एक महत्वपूर्ण मौका है। सही जवाब को लेकर कोई भी डाउट है, तो समय रहते चैलेंज जरूर करें।