सार

JEE Main 2025 के उम्मीदवारों के लिए NTA ने जरूरी नोटिफिकेशन जारी की है। फोटो अपलोड में गड़बड़ी को लेकर यह नोटिफिकेशन जारी किया है। जानें डिटेल।

JEE Main 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 (Session-1) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अहम सूचना जारी की है। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि कुछ उम्मीदवारों द्वारा अपलोड की गई तस्वीरें निर्धारित मानकों के अनुसार नहीं पाई गई हैं। ऐसे उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करते हुए लॉगिन करने के लिए कहा गया है और उन्हें अपनी तस्वीर को सही स्पेसिफिकेशन के अनुसार अपलोड करने का मौका दिया गया है। उम्मीदवारों को 17 जनवरी 2025, 11:50 बजे तक सही तस्वीर अपलोड करनी होगी।

क्या है NTA का नोटिफिकेशन?

NTA ने कहा, "कुछ उम्मीदवारों द्वारा अपलोड की गई तस्वीरें निर्धारित मानकों के अनुसार नहीं पाई गई हैं। ऐसे में इन उम्मीदवारों को अपनी तस्वीर को सही स्पेसिफिकेशन में अपलोड करने का मौका दिया गया है ताकि उनकी आवेदन पत्र को अस्वीकृत होने से बचाया जा सके।" ऐसे सभी उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर पर सूचना दी गई है।

ये भी पढ़ें- SWAYAM पर IIT मद्रास के टॉप 5 फ्री कोर्स, CS प्रोफेशनल्स के लिए शानदार मौका

फोटो अपलोड के लिए क्या मानक हैं?

उम्मीदवारों को अपनी तस्वीर को निम्नलिखित स्पेसिफिकेशन के अनुसार अपलोड करना होगा-

  • पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो हो, जिसका साइज़ 10 KB से 300 KB के बीच हो।
  • फोटो में उम्मीदवार का चेहरा 80% स्पष्ट दिखाई दे (मास्क के बिना), जिसमें कान भी दिखने चाहिए।
  • फोटो का बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए।
  • फोटो को 'Photograph' नाम से सेव करें और JPG/JPEG फॉर्मेट में अपलोड करें। फोटो स्पष्ट होनी चाहिए।
  • चश्मा केवल तब ही स्वीकार्य होगा, जब उम्मीदवार इसे नियमित रूप से पहनते हों।
  • पोलरॉयड और कंप्यूटर जनरेटेड फोटो स्वीकार्य नहीं होंगे।
  • फोटो को प्रमाणित करने की आवश्यकता नहीं है।
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 6 से 8 पासपोर्ट साइज रंगीन तस्वीरें सफेद बैकग्राउंड के साथ रखें।

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की IITian बेटी टैलेंट का पिटारा, हुनर कूट-कूट कर भरे

आवेदन की अस्वीकृति से बचने के लिए क्या ध्यान रखें?

जो उम्मीदवार इन निर्देशों का पालन नहीं करते हैं या जिनकी तस्वीरें अस्पष्ट हैं, उनका आवेदन अस्वीकृत किया जा सकता है। यदि उम्मीदवार की तस्वीरें जाली (फैब्रिकेटेड), हैंडमेड, या कंप्यूटर द्वारा बनाई हुई पाई जाती हैं, तो उनका आवेदन को अनुचित साधन का इस्तेमाल मानकर अस्वीकृत कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि फोटो अपलोड करते समय कोई गड़बड़ी नहीं हो ताकि उनकी आवेदन प्रक्रिया बिना किसी परेशानी के पूरी हो सके।

ये भी पढ़ें- UPSC क्रैक करने में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स सबसे आगे? चौंका देगा आंकड़ा