JEE main 2025 Paper 2 session one results: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 के जनवरी सत्र के पेपर 2 (BArch & BPlanning) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। BArch और BPlanning के कोर्स में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थी अब अपना रिजल्ट देख सकते हैं और संबंधित कोर्स के लिए आवेदन कर सकते। इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
कैसे करें JEE Main 2025 Paper 2 Result चेक?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- 'JEE Main 2025 Paper 2 Result' लिंक पर क्लिक करें।
- अपना Application Number और Password दर्ज करें।
- लॉगिन करने के बाद आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
नोट: भविष्य के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट अवश्य ले लें।
JEE Main 2025 Paper 2 (BArch & BPlanning) एग्जाम डिटेल्स
कब हुई थी परीक्षा: 30 जनवरी 2025
कितने परीक्षा केंद्र: 391 केंद्र, 289 शहरों में (12 विदेशी शहरों सहित)
कितने हुए थे रजिस्ट्रेशन?
BArch (Paper 2A): 63,481 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया, जिसमें से 44,144 उपस्थित हुए।
BPlanning (Paper 2B): 28,335 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया, जिसमें से 18,596 उपस्थित हुए।
भाषाएं: परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई – हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू।
JEE Main 2025 Paper 2 परीक्षा पैटर्न:
BArch (Paper 2A):
गणित (Mathematics – Part I) और एप्टीट्यूड टेस्ट (Aptitude Test – Part II) CBT मोड में हुआ।
ड्राइंग टेस्ट (Drawing Test – Part III) पेन-पेपर मोड में आयोजित किया गया।
BPlanning (Paper 2B):
गणित (Mathematics – Part I), एप्टीट्यूड टेस्ट (Aptitude Test – Part II) और प्लानिंग (Planning – Part III) CBT मोड में हुए।
JEE Main 2025 Paper 2 इंटरनेशनल एग्जाम सेंटर्स
NTA ने JEE Main 2025 की परीक्षा 12 अंतरराष्ट्रीय शहरों में भी आयोजित की, जिनमें मनामा, दोहा, दुबई, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, काठमांडू, अबू धाबी, कुवैत, लागोस और म्यूनिख शामिल हैं।
JEE Main 2025 Result से आगे क्या?
JEE Main 2025 Paper 2 का रिजल्ट जारी होने के बाद, योग्य उम्मीदवार अब विभिन्न आर्किटेक्चर और प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
साल में दो बार CBSE बोर्ड एग्जाम: छात्रों के लिए बड़ा बदलाव, जानिए कैसे होगा फायदा