UPSC Interview Viral Story: यूपीएससी इंटरव्यू के दौरान IPS शक्ति मोहन अवस्थी ने एक सवाल का ऐसा जवाब दिया कि पैनलिस्ट भी मुस्कुरा उठे। फिल्म '3 Idiots' से जुड़ी उनकी यह मजेदार कहानी अब सोशल मीडिया पर वायरल है। जानिए
UPSC Interview Viral Story: देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक, UPSC सिविल सर्विस एग्जाम सिर्फ मेहनत नहीं, हिम्मत और आत्मविश्वास की भी परीक्षा होती है। लाखों उम्मीदवार हर साल IAS, IPS, IFS बनने का सपना लेकर मैदान में उतरते हैं, लेकिन सफलता कुछ ही लोगों को मिलती है। जानिए ऐसे ही एक अधिकारी IPS शक्ति मोहन अवस्थी की दिलचस्प कहानी, जिन्होंने UPSC इंटरव्यू में ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर पैनलिस्ट भी मुस्कुरा उठे। उनका यह जवाब फिल्म 3 Idiots से जुड़ा था और अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कौन हैं आईपीएस शक्ति मोहन अवस्थी
शक्ति मोहन अवस्थी का जन्म 7 जून 1993 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हुआ। उनके पिता का नाम शील मोहन अवस्थी है। लखनऊ से ही अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने बीआईटी मेसरा (BIT Mesra, झारखंड) से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद उन्होंने अपने करियर की दिशा बदलने का फैसला किया और ठान लिया कि उन्हें IPS अधिकारी बनना है।
तीन प्रयासों में हासिल की सफलता
शक्ति मोहन अवस्थी ने UPSC सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू की और अपने पहले ही प्रयास में प्रीलिम्स और मेन्स दोनों क्लियर कर लिए, लेकिन इंटरव्यू में रह गए। दूसरे प्रयास में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) में चयन हुआ, लेकिन उनका सपना तो IPS बनने का था, इसलिए उन्होंने हार नहीं मानी। तीसरे प्रयास में आखिरकार उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 154 हासिल की और अपने सपने को हकीकत में बदल दिया।
शक्ति मोहन अवस्थी से जब इंटरव्यू में पूछा गया 'क्या आपने 3 Idiots देखी है?'
शक्ति मोहन के इंटरव्यू का एक वाकया अब काफी फेमस हो चुका है। पैनलिस्ट ने उनसे कहा, आपका चेहरा तो बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी जैसा लगता है, क्या आपने 3 Idiots देखी है? शक्ति ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, जी हां, देखी है। फिर पैनल ने उनसे कहा- तो बताइए, उस फिल्म में शरमन जोशी का इंटरव्यू सीन कैसे था? शक्तिमोहन ने पूरी सीन एक्टिंग के साथ सुनाई और अंत में वही डायलॉग बोल दिया- “You keep your job, I keep my attitude!” पूरा पैनल हंस पड़ा, लेकिन शक्ति के लिए यह पल थोड़ा डरावना भी था। उन्हें लगा कि शायद अब सिलेक्शन मुश्किल हो जाएगा, पर किस्मत ने उनका साथ दिया, उन्हें इंटरव्यू में 190 मार्क्स मिले और वे फाइनल लिस्ट में शामिल हो गए।
ये भी पढ़ें- बिना कोचिंग UPSC पास कर 21 साल की आस्था सिंह बनी IAS, उनकी रैंक...
IAS डॉ पूजा अवस्थी से शादी
IPS शक्ति मोहन अवस्थी की पत्नी डॉ पूजा अवस्थी खुद एक IAS अधिकारी हैं। उन्होंने UPSC 2021 में ऑल इंडिया रैंक 42 हासिल की थी। दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले पूजा अवस्थी 2018 में IPS के तौर पर भी सेलेक्ट हो चुकी थीं, तब उन्हें AIR 147 मिली थी। इस तरह यह कपल सचमुच यूपीएससी पावर कपल कहलाता है।
शक्ति मोहन अवस्थी की मौजूदा पोस्टिंग
वर्तमान में आईपीएस शक्ति मोहन अवस्थी नोएडा, उत्तर प्रदेश में डीसीपी के पद पर तैनात हैं। इससे पहले वे आजमगढ़ और मुरादाबाद में एएसपी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें- फर्स्ट अटेम्प्ट में IAS बनी अनन्या सिंह की सीक्रेट UPSC स्ट्रेटजी
