एजुकेशन डेस्क। IPPB Recruitment 2023: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक यानी आईपीपीबी ने जूनियर एसोसिएट और अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से एप्लिकेशन फॉर्म आमंत्रित किए हैं। इस पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2023 तक है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाली पड़े 41 पदों को भरा जाएगा। पात्रता यानी एलिजिबिलिटी, चयन प्रक्रिया और दूसरे अन्य महत्वपूर्ण डिटेल के लिए नीचे दी गई जानकारी पढ़ें।
वैकेंसी डिटेल
जूनियर एसोसिएट (आईटी): 15 पद
असिस्टेंट मैनेजर (आईटी): 10 पद
मैनेजर (आईटी): 9 पद
सीनियर मैनेजर (आईटी): 5 पद
चीफ मैनेजर (आईटी): 2 पद
पात्रता मापदंड यानी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
वे उम्मीदवार जो इनमें किसी भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे वेबसाइट पर दिए गए डिटेल नोटिफिकेशन के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के बारे में पता लगा सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। हालांकि, बैंक साक्षात्कार के अलावा मूल्यांकन, ग्रुप डिस्कशन या ऑनलाइन एग्जाम आयोजित करने का अधिकार भी सुरक्षित रखता है।
कहां करना है आवेदन
इस पद के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में हस्ताक्षरित आवेदन की स्कैन की गई कॉपी के साथ एक ईमेल careers@ippbonline.in भेज सकते हैं। इसमें अटैचमेंट के रूप में अपनी डाक्यूमेंट डिटेल भेजनी होगी। भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी गाइडलाइंस और नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
यूपीएससी ने जारी किया ई-समन लेटर
संघ लोक सेवा आयोग यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने व्यक्तित्व परीक्षण यानी पर्सनाल्टी टेस्ट के लिए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 ई-समन पत्र जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख और वहां से डाउनलोड कर सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, फेज 2 पर्सनाल्टी टेस्ट के लिए ई-समन लेटर जारी कर दिया गया है। फेज 2 पर्सनाल्टी टेस्ट 918 उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किया गया है। इन उम्मीदवारों का पर्सनाल्टी टेस्ट यानी व्यक्तित्व परीक्षण 13 मार्च से 21 अप्रैल 2023 तक आयोजित किया जाएगा। इन 918 उम्मीदवारों का ई-समन लेटर यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें