सार
Indian Army Recruitment for NCC Cadets: NCC कैडेट्स के लिए सेना में अफसर बनने का बेहतरीन मौका है। बिना लिखित परीक्षा के सीधा इंटरव्यू से सेलेक्शन होगा। पुरुष और महिला उम्मीदवारों दोनों के आवेदन कर सकते हैं।
Indian Army NCC Special Entry 2025: अगर आप देश की सेवा करने का जज़्बा रखते हैं और भारतीय सेना में एक सम्मानित अधिकारी (Short Service Commission Officer) बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। भारतीय सेना ने NCC स्पेशल एंट्री स्कीम 2025 के तहत अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों (साथ ही युद्ध में शहीद सैनिकों के बच्चों) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के माध्यम से आपको बिना किसी लिखित परीक्षा के सीधे इंटरव्यू और ट्रेनिंग के बाद भारतीय सेना में अधिकारी बनने का मौका मिलेगा। यह उन युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है, जो NCC कैडेट रह चुके हैं और भारतीय सेना में अपनी सेवा देना चाहते हैं। इस भर्ती से जुड़ी आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, पदों की संख्या, ट्रेनिंग और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी नीचे दी गई है।
Indian Army Recruitment for NCC Cadets: आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता
- आयु सीमा: उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2025 तक 19 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी जन्म 2 जुलाई 2000 से 1 जुलाई 2006 के बीच हुआ हो।
- शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कुल मिलाकर 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन पूरा किया हो। जो छात्र फाइनल ईयर में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन पहले के वर्षों में कम से कम 50% अंक होना जरूरी है।
- चयन के बाद फाइनल रिजल्ट में कुल 50% अंक लाना जरूरी होगा, वरना चयन रद्द हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- क्या आपका दिमाग सुपरफास्ट है? इन 10 ट्रिकी सवालों को सॉल्व करके दिखाएं
NCC सर्विस एक्सपीरिएंस
उम्मीदवार ने NCC सीनियर डिवीजन/विंग में कम से कम 2-3 साल तक सर्विस की हो।
Indian Army NCC Entry Scheme 2025: वैकेंसी डिटेल्स
- पुरुष उम्मीदवार: कुल 70 पद
- 63 पद सामान्य श्रेणी के लिए
- 7 पद युद्ध में शहीद सैनिकों के बच्चों के लिए
- महिला उम्मीदवार: कुल 6 पद
- 5 पद सामान्य श्रेणी के लिए
- 1 पद युद्ध में शहीद सैनिकों के बच्चों के लिए
ये भी पढ़ें- 10 हजार से शुरु बिजनेस आज अरबों की कंपनी,कीमत राय गुप्ता Havells Story
सेलेक्शन के बाद कहां होगी ट्रेनिंग? (Indian Army NCC Entry Scheme 2025 Training Details)
चयनित उम्मीदवारों को 49 सप्ताह का प्रशिक्षण ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA), चेन्नई में दिया जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को शादी करने की अनुमति नहीं होगी, न ही वे अपने माता-पिता या अभिभावकों के साथ रह सकेंगे।
ट्रेनिंग का खर्च कौन देगा? (Indian Army NCC Entry Scheme 2025 Cost of Training)
OTA में ट्रेनिंग सरकार के खर्चे पर होती है। लेकिन अगर कोई उम्मीदवार मेडिकल कारणों को छोड़कर खुद हटता है, तो उसे ₹16,260 प्रति सप्ताह (2023 के अनुसार) के हिसाब से खर्च वापस करना होगा।
इंडियन आर्मी भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन?
- आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
- आखिरी तारीख: 15 मार्च 2025
- आवेदन करने के लिए www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर विजिट करें।
- अगर आपका सपना भारतीय सेना में अफसर बनने का है, तो यह शानदार मौका हाथ से न जाने दें!
ये भी पढ़ें- सिर्फ 12वीं के बाद भी आप बन सकते हैं पायलट, जरूरी योग्यता और प्रक्रिया