सार

Sarkari Naukri, India Post GDS Recruitment 2025: डाक विभाग में BPM, ABPM और डाक सेवक के 21413 पदों पर भर्ती निकली है। 10वीं पास उम्मीदवार indiapostgdsonline.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डिटेल नीचे चेक करें।

India Post GDS Recruitment 2025: यदि आप डाक विभाग के विभिन्न कार्यालयों में Postmaster (BPM), Assistant Branch Postmaster (ABPM) या डाक सेवक के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आप भारत डाक की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर सीधे आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 21413 पद भरे जाएंगे। 10 पास उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं उनके लिए India Post GDS Recruitment सुनहरा मौका है। आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।

India Post GDS Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन करने की लास्ट डेट: 3 मार्च 2025
  • करेक्शन विंडो विंडो: 6 मार्च 2025 से 8 मार्च 2025 तक

भारत डाक GDS भर्ती 2025: योग्यता मानदंड

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए। गणित और अंग्रेजी में पासिंग मार्क्स जरूरी हैं। साथ ही 10वीं पास का सर्टिफिकेट किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड (सरकारी/राज्य/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा) से होनी चाहिए।

India Post GDS Recruitment 2025: आयु सीमा

  • उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए।

India Post GDS Recruitment 2025: सैलरी

GDS अधिकारियों को Time Related Continuity Allowance (TRCA) के रूप में वेतन मिलता है, जिसमें सालाना 3% की वृद्धि होती है।

  • पोस्टमास्टर (BPM): ₹12,000 से ₹29,380 तक
  • असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM)/डाक सेवक: ₹10,000 से ₹24,470 तक

ये भी पढ़ें- एयरपोर्ट अथॉरिटी में नौकरी: 1.10 लाख तक सैलरी, 224 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई

डाक सेवक सेलेक्शन प्रोसेस (India Post GDS Recruitment 2025 Selection Process)

उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट 10वीं की परीक्षा के अंकों पर आधारित होगी। अंकों को प्रतिशत में बदला जाएगा, जो 4 दशमलव तक के हिसाब से गिना जाएगा। बता दें कि चयनित उम्मीदवारों की सूची GDS ऑनलाइन पोर्टल पर जारी की जाएगी। रिजल्ट की घोषणा होने के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को SMS के माध्यम से फिजिकल वेरिफिकेशन आदि की जानकारी दी जाएगी।

India Post GDS Recruitment 2025 Direct Link To Apply

India Post GDS Recruitment 2025 Detailed Notification

भारत डाक GDS भर्ती 2025: एप्लीकेशन फीस

  • सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है।
  • महिला उम्मीदवार, SC/ST, PwD और ट्रांसवुमेन उम्मीदवारों को फीस से छूट दी गई है। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है।

ये भी पढ़ें- Govt Bank Jobs 2025: पंजाब एंड सिंध बैंक में 110 LBO पदों पर भर्ती, ₹85,920 तक सैलरी