Viral News: सिलिकॉन वैली में काम करने वाले 25 साल के IIT मुंबई ग्रेजुएट ने दिल्ली फ्लाइट में 11 बीयर पीने के बाद जो हरकत कि उससे सभी यात्रियों को शर्मिंदा होना पड़ा। यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जानिए पूरा मामला।
IIT Mumbai Graduate Drunk Incident: सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली आने वाली एक इंटरनेशनल फ्लाइट पर एक बेहद शर्मनाक वाकया सामने आया। जानकारी के मुताबिक, 25 साल का एक युवक, जो IIT मुंबई से ग्रेजुएट है और सिलिकॉन वैली की एक AI स्टार्टअप में करीब 5 लाख डॉलर (लगभग 4.39 करोड़ रुपए सालाना) कमाता है, नशे में इतना बहक गया कि उसने उड़ान के दौरान खुद को गीला कर लिया। यह घटना 18 अक्टूबर को घटी जब यह शख्स दीवाली मनाने भारत लौट रहा था। इस पूरी कहानी को Vanshiv Technologies के फाउंडर और CEO गौरव खेतेरपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया, जिसके बाद यह मामला वायरल हो गया।
फ्लाइट में पी गया 11 बीयर, फिर हुआ बुरा हाल
गौरव खेतेरपाल की पोस्ट के मुताबिक, उनके बगल में बैठा यह पैसेंजर लगातार बीयर पीता जा रहा था। उसने लगभग 11 बीयर गटक लीं। फ्लाइट अटेंडेंट ने जब उसे बताया कि किसी यात्री को 3 बीयर से ज्यादा नहीं दी जा सकती, तो उसने गौरव और उनकी टीम (जो तीन लोग थे) से कहा कि वे अपनी बीयर उसे दे दें। खेतेरपाल के अनुसार, उसने खूब पीने के बाद कुछ घंटे में ही होश खो दिया और फिर अपनी पैंट गीली कर दी। बदबू के कारण हमें कुछ देर के लिए सीट बदलनी पड़ी। बाद में उसने हमसे न तो बात की और न ही नजरें मिलाईं।
4 करोड़ की सैलरी, पर खुद पर कंट्रोल नहीं
गौरव खेतेरपाल ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्हें हैरानी है कि कोई इंसान जो हर साल 4 करोड़ रुपये कमा रहा है और सिलिकॉन वैली जैसी जगह पर रह रहा है, वो इतनी बेसिक चीजों पर कंट्रोल नहीं रख सकता। उन्होंने लिखा-'कब भारतीय इस तरह की हरकतों से खुद को और देश की इमेज को शर्मिंदा करना बंद करेंगे?' नीचे पढ़ें पोस्ट-
सोशल मीडिया पर यूजर्स पूछ रहे सवाल- आपने बीयर क्यों दी?
जैसे ही पोस्ट वायरल हुई, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने गौरव खेतेरपाल की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए। एक यूजर ने लिखा, जब अटेंडेंट ने मना किया तो आपने और आपकी टीम ने उसे अपनी बीयर क्यों दे दी? उसकी हरकत गलत थी, पर आपने भी स्थिति बिगाड़ने में हिस्सा लिया। दूसरे ने लिखा, अगर अटेंडेंट ने लिमिट तय की थी, तो आपने नियम तोड़कर उसे बीयर क्यों दी? ये सिर्फ भारतियों की बात नहीं, हर जगह होता है। हर चीज को नेशनल शर्म से जोड़ना गलत है। कुछ लोगों ने तो इस घटना की सच्चाई पर भी शक जताया। एक यूजर ने कहा, ये कहानी झूठी लगती है, एंगेजमेंट पाने के लिए गढ़ी गई।
ये भी पढ़ें- 3 Idiots जैसी इंटरव्यू स्टोरी: जब IPS शक्ति मोहन अवस्थी ने UPSC पैनल को दिया ये जवाब...
2022 में न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में घटी थी ऐसी ही एक घटना
यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी यात्री की हरकत ने उड़ान में हंगामा खड़ा किया हो। 2022 में न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में मुंबई के बिजनेसमैन शेखर मिश्रा पर आरोप लगा था कि उन्होंने नशे में एक 70 वर्षीय महिला पर पेशाब कर दिया था। बाद में इस घटना के बाद एयर इंडिया ने मिश्रा पर 30 दिनों का बैन लगाया था और डीजीसीए को रिपोर्ट सौंप दी थी। यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि शराब पीना और जिम्मेदारी साथ-साथ चलनी चाहिए। चाहे कोई करोड़पति हो या आम यात्री, हवाई यात्रा में शालीनता और संयम जरूरी है। कुछ घंटों का नशा, जिंदगीभर की इज्जत पर भारी पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें- IAS, IPS बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए? कितनी बार दे सकते हैं UPSC एग्जाम
