IIM Bangalore 2026 Placements: आईआईएम बैंगलोर ने PGP और PGP-BA 2025-27 बैच के समर प्लेसमेंट्स का शानदार समापन किया। 601 छात्रों ने 137 कंपनियों से ऑफर्स हासिल किए, जिसमें कंसल्टिंग, फाइनेंस, प्रोडक्ट मैनेजमेंट और एनालिटिक्स जैसे सेक्टर शामिल हैं।

IIM Bangalore 2026 Summer Placements: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) बेंगलुरु ने PGP और PGP-BA 2025-27 बैच के समर प्लेसमेंट्स का शानदार समापन किया। 13-18 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित प्लेसमेंट वीक में 601 छात्रों ने 137 कंपनियों से ऑफर्स हासिल किए। छात्रों को अलग-अलग डोमेन्स में अवसर मिले, जिनमें कंसल्टिंग, फाइनेंस, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, सेल्स और मार्केटिंग, जनरल मैनेजमेंट और एनालिटिक्स शामिल हैं।

रिकॉर्ड-ब्रेकिंग कंसल्टिंग ऑफर्स

इस बार सबसे ज्यादा ऑफर्स कंसल्टिंग डोमेन में आए, जो कुल ऑफर्स का 46% रहा. यह पिछले साल के 38% से ज्यादा है। निवेश बैंकिंग और ई-कॉमर्स डोमेन्स में भी ऑफर्स की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ। हेल्थकेयर (Healthcare) में ऑफर्स में 70% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। करीब 30% कंपनियां इस साल पहली बार प्लेसमेंट में शामिल हुईं।

CDS ने क्या कहा

आईआईएम बैंगलोर में करियर डेवलपमेंट सर्विसेज के चेयरपर्सन प्रोफेसर निशांत कुमार वर्मा ने कहा, 'PGP और PGPBA स्टूडेंट्स ने समर प्लेसमेंट वीक में शानदार प्रदर्शन किया। प्लेसमेंट कमेटी और CDS ऑफिस ने प्रोसेस को बेहद एफिशिएंसी और प्रोफेशनलिज्म के साथ मैनेज किया। हम अपने रिक्रूटर्स के भरोसे को बेहद महत्व देते हैं और भविष्य में इन संबंधों को और मजबूत करने की उम्मीद रखते हैं।' वहीं, करियर डेवलपमेंट सर्विसेज के प्रमुख तपस रंजन पाटी ने कहा, 'ग्लोबल कंपनियों ने हमारे छात्रों के प्रदर्शन और पूरे प्लेसमेंट प्रक्रिया की एफिशिएंसी दोनों का रिएक्शन काफी पॉजिटिव रहा है। इस साल मैनेजमेंट कंसल्टिंग सबसे पसंदीदा सेक्टर रहा, जिसमें कुल ऑफर्स का 46% हिस्सा रहा, इसके बाद निवेश बैंकिंग और प्रोडक्ट मैनेजमेंट का नंबर आता है। कॉंग्लोमरेट, FMCG और जनरल मैनेजमेंट के पुराने रिक्रूटर्स ने भी बड़ी संख्या में छात्रों को चुना। हम यह भी बताना चाहते हैं कि इस साल एक्सेंचर स्ट्रैटेजी ने रिकॉर्ड संख्या में ऑफर्स दिए।'

प्लेसमेंट कमेटी का रिएक्शन

11 मेंबर्स वाली प्लेसमेंट कमेटी ने कहा, '601 छात्रों के साथ, जो कि सभी IIMs में सबसे बड़ी बैच है, इस प्लेसमेंट सीजन में पुराने और नए दोनों तरह के रिक्रूटर्स ने मजबूती से हिस्सा लिया। लगभग 30% रिक्रूटर्स इस बार पहली बार शामिल हुए। यह सीजन हमारे संस्थान की इंडस्ट्री में मजबूत स्थिति और रिक्रूटर्स के छात्रों पर भरोसे का सबूत है।'

टॉप डोमेन्स और प्रमुख रिक्रूटर्स

कंसल्टिंग में रिकॉर्ड ऑफर्स

IIM बैंगलोर के समर प्लेसमेंट्स में सबसे ज्यादा ऑफर्स कंसल्टिंग डोमेन में आए। कुल 23 फर्म्स ने 282 ऑफर्स दिए। इस क्षेत्र में प्रमुख कंपनियों में एक्सेंचर स्ट्रैटेजी ने सबसे ज्यादा 132 ऑफर्स दिए, इसके अलावा बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (24), बेन एंड कंपनी (18), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (15), मैकिन्से एंड कंपनी (13), कियरनी (12), ईवाय पार्थेनॉन इंडिया (11), अल्वारेज़ एंड मार्सल (10), डेलॉइट (7), पीडब्ल्यूसी (6), स्ट्रैटेजी एंड इंडिया (6), ईवाय पार्थेनॉन सिंगापुर (4), एल.ई.के कंसल्टिंग (3), एनआरआई कंसल्टिंग (3), ओलिवर वायमन (3), वाईसीपी ऑक्टस (3), कैपजेमिनी (2), गुइटकॉम कंसल्टिंग (2), साइमन-कुचर एंड पार्टनर्स (2), स्ट्रैटेजी एंड मिडिल ईस्ट (2), ट्रांसफॉर्मेशनएक्स (2), ब्लैक ब्रिक्स (1) और ईवाय जीडीएस (1) शामिल हैं।

फाइनेंस, बैंकिंग, इन्वेस्टमेंट

इस सेक्टर में 35 कंपनियों ने 86 ऑफर्स दिए। प्रमुख कंपनियों में गोल्डमैन सैक्स (10), HSBC बैंक (7), चोलामंडलम फाइनेंस (5), सिटीबैंक (5), नवी (5), एवेंडस कैपिटल (4), इंडिगोएज (4), PWC-कॉर्पोरेट फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग (4), ईवाय इंडिया इन्वेस्टमेंट बैंकिंग (3), ICICI बैंक (3), IIFL कैपिटल (3), एसएमबीसी बैंक (3), एक्सिस कैपिटल (2), बैंक ऑफ अमेरिका (2), बगलग्रॉक कैपिटल (2), डॉइचे बैंक (2), एडलवाइज अल्टरनेटिव्स (2), जेपी मॉर्गन चेज़ एंड कंपनी (2), यूटीआई एएमसी (2), अभिनंदन वेंचर्स (1), आर्पवुड कैपिटल (1), एक्सिस बैंक (1), बार्कलेज (1), ब्लैकस्टोन (1), क्रैनमोर पार्टनर्स (1), एक्विरस कैपिटल (1), गजा कैपिटल (1), जेफरीज (1), मैक्वेरी ग्रुप (1), मॉर्गन स्टेनली (1), मोतिलाल ओसवाल (1), मल्टिपल्स इक्विटी (1), पिरामल अल्टरनेटिव्स (1), यूटीआई अल्टरनेटिव्स (1) और व्हाइटओक कैपिटल (1) शामिल हैं।

ई-कॉमर्स, पेमेंट्स,टेलिकॉम, एंटरटेनमेंट

इस डोमेन में 15 कंपनियों ने 55 ऑफर्स दिए। प्रमुख कंपनियों में अमेरिकन एक्सप्रेस (14), अमेज़न (11), पाइन लैब्स (5), कोकोब्लू (4), जियोस्टार (4), फ्लिपकार्ट (3), मिंत्रा (3), एयरटेल (2), नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (2), प्रिंसटन डिजिटल ग्रुप (2), बीटी ग्रुप (1), प्राइम्स एंड ज़ूम्स (1), टाटा प्ले (1), टेस्को (1) और वीज़ा (1) शामिल हैं।

IT,एनालिटिक्स,प्रोडक्ट मैनेजमेंट

इस सेक्टर में 22 कंपनियों ने 52 ऑफर्स दिए। प्रमुख फर्म्स में स्प्रिंकलर (6), एडोबी (4), बुकिंग होल्डिंग्स (4), यूकेजी (4), वर्ल्ड वाइड टेक्नोलॉजी (4), ऐको इंश्योरेंस (3), डेटा सेंटर और एनालिटिक्स लैब (3), एटफोल्ड.एआई (3), सैमसंग SRI-B (3), ईबे (2), गूगल (2), हेक्सावेयर (2), न्यूटैनिक्स (2), क्वालकॉम (2), अकॉर्डियन (1), एप्पल (1), इंटेलिमेशन एआई (1), मीडिया.नेट (1), माइक्रोसॉफ्ट (1), न्यूजेन सॉफ्टवेयर (1), सेल्सफोर्स (1) और वर्ल्ड इन्फोमैटिक्स साइबर सिक्योरिटी (1) शामिल हैं।

FMCG और रिटेल

इस सेक्टर में 15 कंपनियों ने 45 ऑफर्स दिए। प्रमुख कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर (10), अमूल (6), एबी इनबेव (3), आईटीसी (3), मोंडेलीज़ (3), द कोका-कोला कंपनी (3), विप्रो कंज्यूमर केयर (3), डाबर (2), डायजियो (2), मेरिको (2), नेस्ले (2), पिडिलाइट (2), प्यूमा (2), फास्ट रिटेलिंग (1) और फिलिप मॉरिस (1) शामिल हैं।

मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन, एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर

इस डोमेन में 12 कंपनियों ने 29 ऑफर्स दिए। प्रमुख कंपनियों में टाटा स्टील (5), जेटएक्स (4), आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (3), सेंट-गोबेन (3), एशियन पेंट्स (2), कास्ट्रोल इंडिया लिमिटेड (2), केपीआईटी (2), मैथान स्टील (2), सत्यम ऑटो कंपोनेंट्स (2), सेडेमैक (2), सहाना ग्रुप (1) और सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (1) शामिल हैं।

कॉंग्लोमरेट्स

इस सेक्टर में 7 कंपनियों ने 29 ऑफर्स दिए। प्रमुख कॉंग्लोमरेट्स में रिलायंस (6), आदित्य बिड़ला ग्रुप (5), टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (5), वेदांता (5), अडानी (4), महिंद्रा ग्रुप (3) और सीकेए बिड़ला ग्रुप (1) शामिल हैं।

हेल्थकेयर और एजुकेशन

इस सेक्टर में 9 कंपनियों ने 23 ऑफर्स दिए। प्रमुख फर्म्स में सन फार्मा (5), हेलियन (4), एथीना एजुकेशन (3), मेडट्रॉनिक (3), क्लेमबडी (2), डॉ रेड्डीज़ लैबोरेटरीज (2), ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स (2), ऑप्टम (1) और जायडस वेलनेस (1) शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें-दुनिया का सबसे बड़ा AI Hackathon: TCS ने बनाया नया रिकॉर्ड, 281K कर्मचारियों ने लिया हिस्सा

इसे भी पढ़ें- CMAT 2026 रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब तक भर सकते हैं फॉर्म और कितनी लगेगी फीस?