IIM Ahmedabad Dubai Campus: भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) ने अब अंतरराष्ट्रीय शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा दिया है। संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर भारत भास्कर (Professor Bharat Bhasker) ने शनिवार को आयोजित 60वें दीक्षांत समारोह में घोषणा की कि IIMA इस साल सितंबर में दुबई, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अपना पहला इंटरनेशनल कैंपस शुरू करने जा रहा है। यह घोषणा अहमदाबाद के प्रतिष्ठित लुईस कान प्लाज़ा (Louis Kahn Plaza) में आयोजित भव्य समारोह के दौरान की गई।

वैश्विक शिक्षा में IIM की नई छलांग

IIM-A का यह पहला अंतरराष्ट्रीय कैंपस न केवल संस्थान की वैश्विक पहुंच (Global Expansion) को दर्शाता है बल्कि यह भारत की शिक्षा प्रणाली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। इस कैंपस के ज़रिए संस्थान UAE और खाड़ी देशों के छात्रों तक पहुंच बनाने का लक्ष्य रखता है। देश के टॉप इंस्टीट्यूट्स लगातार विदेशों में अपना कैंपस खोल रहे हैं तो दुनिया की तमाम ग्लोबल यूनिवर्सिटीज भी भारत में अपना ठिकाना बना रहीं हैं या तलाश रही हैं।

‘Madan Mohanka Centre of Excellence’ की स्थापना

दीक्षांत समारोह के दौरान एक और महत्वपूर्ण घोषणा की गई। आईआईएम अहमदाबाद, 'Madan Mohanka Centre of Excellence in Case Method of Learning' की स्थापना भी करेगा। यह केंद्र IIMA के पूर्व छात्र और उद्योगपति मदन मोहनका (Madan Mohanka) द्वारा फंडेड है। मोहनका, आईआईएम के 1967 बैच के पीजीपी स्टूडेंट रहे हैं। इस सेंटर का उद्देश्य केस स्टडी आधारित शिक्षण पद्धति को और सशक्त बनाना है, जो IIMA की पहचान रही है।

60वां दीक्षांत समारोह: गर्व और इनोवेशन का संगम

दीक्षांत समारोह में सैकड़ों छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं। प्रोफेसर भास्कर ने संस्थान की भविष्य की दिशा और इनोवेशन प्रोजेक्ट्स पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि IIMA अपनी विरासत को बनाए रखते हुए भविष्य के लिए तैयार हो रहा है और अंतरराष्ट्रीय विस्तार इसी दिशा में एक अहम कदम है।