सार
ICSI CSEET Result Jan 2025 Out: कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) के जनवरी 2025 सेशन का रिजल्ट आज, 20 जनवरी 2025, दोपहर 2 बजे घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार 11 और 13 जनवरी 2025 को आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर देख सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करें CSEET Result और Marks Statement
अपना रिजल्ट और मार्क्स कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
- अपना CSEET Result चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
- अब स्टूडेंट सेक्शन चुनें: Student > CSEET > CSEET Results
- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें: “ICSI CSEET Result January 2025”
- मांगे गये डिटेल्स भरें: अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि (DOB) दर्ज करें।
- रिजल्ट चेक करें: स्क्रीन पर रिजल्ट खुल जाएगा।
- डाउनलोड करें: अपने e-Result-cum-Marks Statement को डाउनलोड करें।
- रिजल्ट की एक कॉपी प्रिंट करें और भविष्य की जरूरत के लिए इसे सुरक्षित रखें।
ICSI CS Result Jan 2025 Direct Link Here
स्कोर कार्ड में मिलेंगे ये डिटेल्स
आपके स्कोरकार्ड पर यह डिटेल्स दी जाएंगी-
- एडमिशन नंबर
- उम्मीदवार का नाम
- रोल नंबर
- विषय और पेपर कोड
- प्राप्त अंक और अधिकतम अंक
- परीक्षा का परिणाम
- स्कोरकार्ड की वैधता
ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के बच्चे और नाती-पोते, कौन है Kai Trump जिससे खास लगाव
ICSI CSEET Result 2025 : पासिंग मार्क्स
उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में अलग से कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे (पेपर 1, 2, 3 और 4, जैसा भी मामला हो) और परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कुल मिलाकर 50 प्रतिशत मार्क्स स्कोर करने जरूरी हैं।
ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप कितने पढ़े-लिखे हैं, जानिए उनकी डिग्रियां और कॉलेज
स्कोर कार्ड की फिजिकल कॉपी नहीं मिलेगी
ICSI ने साफ किया है कि रिजल्ट के बाद मार्क्स स्टेटमेंट की फॉर्मल e-कॉपी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, जिसे उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी कैंडिडेट को फिजिकल कॉपी (प्रिंटेड) नहीं भेजी जाएगी।
ये भी पढ़ें- जर्मन नाई का पोता डोनाल्ड ट्रंप कैसे बना राष्ट्रपति, क्या करते थे पिता