सार

Haryana Board Exam 2025 Revised Datesheet: हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का नया डेटशीट जारी किया है। कुछ विषयों की परीक्षा तिथियों में बदलाव हुआ है। स्टूडेंट्स bseh.org.in पर नया टाइमटेबल देख सकते हैं।

Haryana Board Exam 2025 Revised Datesheet: हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2025 का revised डेटशीट जारी किया गया है। वैसे स्टूडेंट्स जो HBSE कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे BSEH की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर नया टाइमटेबल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, सेकेंडरी (कक्षा 10) और सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12) की वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च 2025 के लिए डेटशीट में बदलाव किया गया है। इसमें रेगुलर, HOS फ्रेश, री-अपियर, CTP, OCTP, E.I.O.P., ऐडिशनल और इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए भी बदलाव किए गए हैं।

10वीं की कौन-कौन से विषयों की परीक्षा की तारीख बदली?

कक्षा 10 के लिए हिंदी, सामाजिक विज्ञान, गणित, उर्दू, संगीत, कृषि, पीएचई, होम साइंस, पशुपालन, नृत्य और संस्कृत साहित्य विषयों की परीक्षा की तारीखें बदली हैं। अब हिंदी की परीक्षा 28 फरवरी की बजाय 7 मार्च को होगी, सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 5 मार्च की बजाय 17 मार्च को होगी, गणित की परीक्षा 7 मार्च की बजाय 28 फरवरी को होगी और अन्य विषयों की परीक्षा 17 मार्च की बजाय 5 मार्च को होगी।

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल पर ध्रुव राठी की डॉक्यूमेंट्री, कौन है ये यूट्यूबर

12वीं की कौन-कौन से विषयों की परीक्षा की तारीख बदली?

कक्षा 12 के लिए रसायन विज्ञान, लेखा, लोक प्रशासन, राजनीतिक विज्ञान, गणित, समाजशास्त्र, और उद्यमिता विषयों की परीक्षा की तारीखें बदली हैं। रसायन विज्ञान, लेखा और लोक प्रशासन की परीक्षा जो 12 मार्च को होनी थी, अब 15 मार्च को होगी, राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा 15 मार्च की बजाय 12 मार्च को होगी, गणित की परीक्षा 18 मार्च की बजाय 20 मार्च को होगी और समाजशास्त्र व उद्यमिता की परीक्षा 20 मार्च की बजाय 18 मार्च को होगी।

Haryana Board Exam 2025 Datesheet for Class 10 Direct link to download

Haryana Board Exam 2025 Datesheet for Class 12 Direct link to download

Haryana Board Exam 2025 Official Notice Here

HBSE एग्जाम 2025 डेटशीट कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले BSEH की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • होम पेज पर HBSE बोर्ड परीक्षा 2025 की डेट नोटिस पर क्लिक करें।
  • एक नई PDF फाइल खुलेगी, जिसमें उम्मीदवारों को तारीखों की जांच करनी होगी।
  • पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसका एक हार्ड कॉपी रख लें।
  • इस बदलाव के बाद, उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा की तैयारी में सही तारीखों का ध्यान रखना जरूरी है।

ये भी पढ़ें- JEE Main 2025 एग्जाम डे गाइडलाइन, ले जाना न भूलें ये इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट्स