सार

GBPUAT पंतनगर में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत 260 पदों पर भर्तियां निकली है। 28 फरवरी 2025 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। सैलरी ₹57,000 से ₹1,44,200 तक है।

Govind Ballabh Pant University Recruitment 2025: उत्तराखंड के गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (GBPUAT), पंतनगर ने प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन सहित कई टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर 260 भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में होगी, जिसमें उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म भरकर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए भेजना होगा।

GBPUAT पंतनगर भर्ती 2025: कुल 260 पदों पर भर्तियां

पद और रिक्तियां

  • प्रोफेसर – 75 पद
  • एसोसिएट प्रोफेसर – 99 पद
  • असिस्टेंट प्रोफेसर – 80 पद
  • असिस्टेंट लाइब्रेरियन – 02 पद
  • असिस्टेंट डायरेक्टर (फिजिकल एजुकेशन) – 04 पद

GBPUAT भर्ती 2025 के लिए योग्यता

  •  प्रोफेसर: संबंधित विषय में PhD के साथ कम से कम 10 साल का टीचिंग/रिसर्च अनुभव।
  • एसोसिएट प्रोफेसर: PhD के साथ 8 साल का टीचिंग/रिसर्च अनुभव और शोध प्रकाशन।
  • असिस्टेंट प्रोफेसर: संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और NET/PhD अनिवार्य।
  • असिस्टेंट लाइब्रेरियन: लाइब्रेरी साइंस में मास्टर डिग्री।
  • असिस्टेंट डायरेक्टर (PE): फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स में मास्टर डिग्री और NET/PhD।
  • डिटेल जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

GBPUAT भर्ती 2025: आयु सीमा और सैलरी

  • आयु सीमा: यूनिवर्सिटी के नियमों के अनुसार होगी (अभी निर्धारित नहीं)।
  • वेतन: ₹57,000 से ₹1,44,200 तक (पद के अनुसार)।

GBPUAT भर्ती 2025: चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग, लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के आधार पर होगा।

ये भी पढ़ें- दिमागी खेल में माहिर हैं? इन 8 ट्रिकी सवालों का जवाब देकर साबित करें

GBPUAT भर्ती 2025: आवेदन शुल्क

  • जनरल/OBC उम्मीदवारों के लिए: ₹1,500
  • EWS उम्मीदवारों के लिए: ₹1,000
  • SC/ST उम्मीदवारों के लिए: ₹750

ये भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2025 10वीं-12वीं के एडमिट कार्ड जारी,स्कूल से लेना होगा हॉल टिकट

GBPUAT भर्ती 2025: आवेदन कैसे करें?

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया-

  • GBPUAT की ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
  • फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट अटैच करें।
  • आवेदन को स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से निम्न पते पर भेजें: मुख्य कार्मिक अधिकारी (भर्ती अनुभाग), GBPUAT, पंतनगर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड (263145)
  • महत्वपूर्ण तारीख: आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025।
  • GBPUAT भर्ती 2025: महत्वपूर्ण लिंक- ऑफिशियल वेबसाइट: cbpuat.ac.in

ये भी पढ़ें- कौन हैं CRPF अफसर पूनम गुप्ता? जिनकी राष्ट्रपति भवन में पहली शादी