GATE 2026: IIT गुवाहाटी ने GATE 2026 रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार gate2026.iitg.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा फरवरी 2026 में होगी। जानें आवेदन करने का तरीका, फीस और पात्रता समेत पूरी डिटेल।
GATE 2026 Registration Link: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2026) की तैयारी करने वालों का इंतजार अब खत्म हो गया है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी ने आज, 28 अगस्त से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यानी अब उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हर साल आयोजित होने वाली इस परीक्षा से सिर्फ इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए ही नहीं, बल्कि साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज ग्रेजुएट्स के लिए भी करियर के नए रास्ते खुलते हैं। यही वजह है कि GATE को भारत की सबसे अहम नेशनल लेवल एग्जाम्स में गिना जाता है। इस स्कोर के आधार पर MTech और PhD में एडमिशन मिलता है, साथ ही कई PSU जॉब्स के दरवाजे भी खुलते हैं। जानिए GATE 2026 के लिए आवेदन कहां-कैसे करें। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट क्या है और एग्जाम कब होगा?
GATE 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?
- ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाएं।
- अब रजिस्ट्रेशन पोर्टल लिंक पर क्लिक करें।
- यहां New Registration करके अकाउंट बनाएं।
- ईमेल और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- पर्सनल व एजुकेशन डिटेल्स भरें, एग्जाम सिटी और पेपर चुनें।
- फोटो, सिग्नेचर और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- ऑनलाइन फीस भरें।
- अब फॉर्म सबमिट कर दें।
- कंफर्मेशन पेज की एक कॉपी प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।
GATE 2026 Direct Link to Apply
गेट 2025 रजिस्ट्रेशन और एग्जाम की डेट्स
- आवेदन शुरू: 28 अगस्त 2025
- बिना लेट फीस के आवेदन की लास्ट डेट: 28 सितंबर 2025
- लेट फीस के साथ आवेदन की लास्ट डेट: 9 अक्टूबर 2025
- एग्जाम डेट्स: 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026
- रिजल्ट जारी होने की टेंटेटिव डेट: 19 मार्च 2026
कौन कर सकता है आवेदन?
जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स या ह्यूमैनिटीज में ग्रेजुएशन किया है, वे अप्लाई कर सकते हैं। जो छात्र फिलहाल इन कोर्सेज के तीसरे वर्ष या उससे ऊपर पढ़ रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। विदेशी यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त कर चुके या कर रहे उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं। जरूरी है कि उनकी डिग्री को MoE, AICTE, UGCश् UPSC से मान्यता मिली हो और वह BE, BTech, BArch, BPlanning आदि के बराबर हो।
एप्लीकेशन फीस कितनी लगेगी?
SC, ST, PwD और महिला उम्मीदवारों के लिए बिना लेटे फीस 1,000 रुपए प्रति पेपर, जबकि लेट फीस के साथ 1,500 रुपए प्रति पेपर। बाकी सभी उम्मीदवारों के लिए बिना लेटे फीस 2,000 रुपए प्रति पेपर वहीं लेट फीस के साथ 2,500 रुपए प्रति पेपर एप्लीकेशन फीस भरने होंगे।
GATE स्कोर का इस्तेमाल कहां होता है, क्या हैं फायदे?
GATE स्कोर से उम्मीदवार को कई फायदे मिलते हैं। जिसमें- MTech और Direct PhD प्रोग्राम्स में एडमिशन। सरकारी फंडिंग वाले संस्थानों में रिसर्च और डॉक्टोरल प्रोग्राम्स में दाखिला। कई PSUs (Public Sector Undertakings) भर्ती के लिए GATE स्कोर को मानते हैं।
ये भी पढ़ें- GATE 2026 Registration New Dates: IIT गुवाहाटी ने बढ़ाई गेट रजिस्ट्रेशन डेट, जानिए अब कब से करें आवेदन
कैंडिडेट को मिलने वाले स्टाइपेंड और फाइनेंशियल असिस्टेंस
MTech छात्रों को 12,400 रुपए प्रति माह लगभग 22 महीनों तक मिलते हैं। PhD छात्रों को Direct PhD के लिए पहले 2 साल 37,000 रुपए प्रति माह, तीसरे से पांचवें साल तक 42,000 रुपए प्रति माह मिलते हैं। कुल मिलाकर, GATE 2026 न सिर्फ हायर एजुकेशन बल्कि बेहतर करियर अपॉर्चुनिटी का भी रास्ता है। अगर आप अप्लाई करने की सोच रहे हैं, तो बिना देर किए gate2026.iitg.ac.in पर जाकर अपना फॉर्म भर लें।
ये भी पढ़ें- GATE 2026 स्कोर से कौन-कौन सी PSU कंपनियों में मिल सकती है नौकरी? देखें लिस्ट