सार

साल 2023 की समाप्ति और नये साल 2024 की शुरुआत पर न्यू जेनरेशन ने शानदार तरीके से देश के नायकों को श्रद्धांजलि देते हुए नये साल का स्वागत किया। वीडियो देखें।

साल 2023 की समाप्ति और नये साल 2024 की शुरुआत का भारत के न्यू जेनरेशन ने शानदार तरीके से देश के नायकों को श्रद्धांजलि देते हुए स्वागत किया। 31 दिसंबर को पोस्ट किये गये इस वीडियो को अब तक 105.2K व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो देखें।

 

 

वीडियो की शुरुआत गुड बाय 2023 के साथ होता है। एक बच्ची बापू को संबोधित करते हुए कहती है, बापू इस साल मैं 3 बड़े देशों की लीडर बनी। जी 20 का प्रेसिडेंट आपका अपना भारत। फिर एक बच्चा कहता है लाला जी मैंने इस साल कई बड़े बिचौलियों को बस इस मोबाइल से जड़ से साफ कर दिया है। वीर सावर जी से एक बच्चा कहता दिखता है इस साल मैने अंडमान निकोबार के 21 द्वीपों के नाम बदल कर परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखे, आपको गर्व होगा न मुझ पे। रानी बाई प्रणाम कहते हुए एक बच्ची कहती है अब कोई रानी पानी के लिए नहीं लड़ेगी। इस साल मैंने 13 करोड़ घरों में पानी पहुंचा दिया है। धरती आबा जोहार कहते हुए एक बच्चा कहता है आबा अब कोई भूखा नहीं रहेगा हर थाली में अनाज रख के आया हूं। पूरा वीडियो देख आप नये भारत पर गर्व किये बिना नहीं रहेंगे।