सार

DFCCIL में जूनियर मैनेजर, एक्जीक्यूटिव और MTS के 642 पदों पर भर्ती शुरू। 16 फरवरी 2025 तक dfccil.com पर आवेदन करें। सैलरी, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी यहां देखें।

DFCCIL Recruitment 2025: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) ने 2025 में विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती में जूनियर मैनेजर, एक्जीक्यूटिव और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के कुल 642 पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार 16 फरवरी 2025 तक DFCCIL की आधिकारिक वेबसाइट dfccil.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में सुधार का मौका भी मिलेगा। अगर आप आवेदन में कोई सुधार करना चाहते हैं तो इसके लिए 23 फरवरी से 27 फरवरी 2025 तक का समय दिया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित जरूरी डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें।

DFCCIL Recruitment 2025: पोस्टवाइज सैलरी

  • जूनियर मैनेजर (E2 लेवल, IDA पे स्केल) – Rs 50,000-1,60,000
  • एक्जीक्यूटिव (E0 लेवल, IDA पे स्केल) – Rs 30,000-1,20,000
  • मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) (N-1 लेवल, IDA पे स्केल) – Rs 16,000-45,000

DFCCIL Recruitment 2025: आयु सीमा

  • जूनियर मैनेजर और एक्जीक्यूटिव के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तक है।
  • MTS के लिए आयु सीमा 18 से 33 वर्ष तक है।

ये भी पढ़ें- जर्मन नाई का पोता डोनाल्ड ट्रंप कैसे बना राष्ट्रपति, क्या करते थे पिता

DFCCIL Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

यह भर्ती प्रक्रिया दो कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT 1 और CBT 2) के साथ-साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट पर आधारित होगी। MTS पद के लिए PET भी आयोजित की जाएगी, जबकि जूनियर मैनेजर और एक्जीक्यूटिव के लिए PET की आवश्यकता नहीं है।

ये भी पढ़ें- ऑटो ड्राइवर की बेटी बनी डिप्टी कलेक्टर, आयशा अंसारी की MPPSC में शानदार सफलता

DFCCIL Recruitment 2025: इंपोर्टेंट डेट्स

  • आवेदन की अंतिम तारीख: 16 फरवरी 2025
  • फॉर्म करेक्शन विंडो: 23 फरवरी से 27 फरवरी 2025
  • सीबीटी (पहला चरण): अप्रैल 2025
  • सीबीटी (दूसरा चरण): अगस्त 2025
  • PET: अक्टूबर/नवंबर 2025

ये भी पढ़ें- MPPSC 2022: किसान से लेकर फेरीवाले के बेटे तक, इनकी मेहनत ने बदल दी किस्मत