सार
CUET UG 2025 अब पूरी तरह से कंप्यूटर-आधारित होगा और छात्र 12वीं में न पढ़े विषयों की भी परीक्षा दे सकेंगे। NTA जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। जानिए लेटेस्ट अपडेट।
CUET UG 2025 Registration Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही CUET UG 2025 के लिए आवेदन शुरू करने वाली है। जो भी छात्र इस परीक्षा में बैठना चाहते हैं, वे जल्दी ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस बार CUET UG में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। अब यह परीक्षा 2025 से पूरी तरह से कंप्यूटर-आधारित (CBT) होगी, यानी परीक्षा कंप्यूटर पर होगी। इसके साथ ही, छात्र अब ऐसे किसी भी विषय में परीक्षा दे सकते हैं, जिसे उन्होंने कक्षा 12 में नहीं पढ़ा था। UGC (यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने पहले ही यह जानकारी दी थी। इस बदलाव के पीछे एक एक्सपर्ट पैनल की सिफारिशें हैं, जिसने परीक्षा की संरचना और अन्य पहलुओं की समीक्षा की थी। पैनल ने सुझाव दिया कि परीक्षा को और बेहतर बनाने के लिए यह बदलाव किए जाएं।
पिछले साल CUET UG हाइब्रिड मोड में हुई थी परीक्षा इस बार सिर्फ CBT मोड में
पिछले साल CUET UG हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) में हुई थी, लेकिन इस बार इसे सिर्फ कंप्यूटर-आधारित (CBT) मोड में किया जाएगा, क्योंकि यह ज्यादा सुरक्षित और आसान माना गया है।
ये भी पढ़ें- IIT खड़गपुर के पूर्व छात्र हैं ISRO चीफ वी नारायणन, जानिए क्वालिफिकेशन
छात्रों को अपनी पसंद के विषय में परीक्षा देने का मौका
सबसे बड़ी बात यह है कि अब छात्र वह विषय भी चुन सकते हैं, जिन्हें उन्होंने कक्षा 12 में नहीं पढ़ा था। इसका मतलब है कि छात्रों को अपनी पसंद के विषय में परीक्षा देने का मौका मिलेगा, जो पहले नहीं था।
बता दें कि सााल 2022 में जब CUET UG का पहला वर्ष था, तब परीक्षा में कुछ तकनीकी समस्याएं आई थीं, लेकिन अब इन बदलावों से परीक्षा और भी बेहतर होनी की उम्मीद है। जिससे परीक्षा सुविधाजनक और पारदर्शी बनेगी।
ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी ने दिये सफलता के 5 मंत्र, नरेंद्र मोदी को बताया 'गुरुदेव'