CUET UG 2025 के नतीजे जल्द ही cuet.nta.ac.in पर जारी होंगे। जानिए कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड और आगे क्या करें।

CUET UG 2025 Scorecard: NTA (National Testing Agency) जल्द ही CUET (Common University Entrance Test) UG (Undergraduate) रिजल्ट जारी करने वाली है। जारी किए जाने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.ac.in पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।

CUET UG 2025 Scorecard: CUET स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें?

1- आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.ac.in पर जाएं।

2- "एक्टिविटी बोर्ड" सेक्शन में जाकर "CUET UG 2025 रिजल्ट" पर क्लिक करें।

3- एक नया लिंक खुलेगा।

4- अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।

5- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।

6- आपको रिजल्ट को डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखेगा। इसपर क्लिक कर रिजल्ट डाउनलोड करें। इसे प्रिंट कर रख लें। सॉफ्ट कॉपी भी सुरक्षित रखें।

CUET UG 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के बाद क्या करना होगा?

CUET UG 2025 रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद अभ्यर्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा। उन्हें कट-ऑफ लिस्ट, उनके अंकों और रैंक के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर आवेदन या परामर्श फॉर्म भरना होगा। इसमें पसंदीदा कॉलेज या यूनिवर्सिटी चुनने का विकल्प मिलेगा। सीट आवंटन सूची जारी की जाएगी। उम्मीदवारों के पास या तो आवंटन स्वीकार करने या दूसरी आवंटन सूची जारी होने की प्रतीक्षा करने का विकल्प होगा। सीट आवंटन रिजल्ट स्वीकार करने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद वे प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा कराएंगे।

बता दें कि CUET UG 2025 परीक्षा 13 मई से 4 जून तक ली गई थी। इस परीक्षा में भारत और देश के बाहर से 13 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था।

CUET UG 2025 रिजल्ट जारी करने में हुई देर

बता दें कि CUET UG 2025 रिजल्ट जारी करने में देर हुई है। इसके चलते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को छात्रों और शिक्षकों दोनों की ओर से विरोध का सामना करना पड़ रहा है। उम्मीदवार देरी और संस्थान की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं।

क्या है CUET UG परीक्षा?

CUET UG परीक्षा को 250 से ज्यादा विश्वविद्यालयों के लिए एकीकृत प्रवेश परीक्षा के रूप में डिजाइन किया गया था। इसे स्नातक प्रवेश को मानकीकृत करने की दिशा में एक साहसिक कदम के रूप में देखा गया था।