सार

CISF Constable Recruitment 2024: CISF में कांस्टेबल/ट्रेड्समैन के 1161 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 10वीं पास उम्मीदवार 5 मार्च से 3 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डिटेल यहां चेक करें।

CISF Constable Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और सुरक्षा बल में शामिल होना चाहते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल/ट्रेड्समैन के 1161 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 मार्च 2025 से 3 अप्रैल 2025 तक CISF की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानिए इस भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारियां-

CISF कांस्टेबल भर्ती 2025: वैकेंसी डिटेल्स (Total 1161 पद)

  • कांस्टेबल / कुक- 493 पद
  • कांस्टेबल / मोची- 9 पद
  • कांस्टेबल / दर्जी- 23 पद
  • कांस्टेबल / नाई- 199 पद
  • कांस्टेबल / धोबी- 262 पद
  • कांस्टेबल / सफाईकर्मी- 152 पद
  • कांस्टेबल / पेंटर- 2 पद
  • कांस्टेबल / बढ़ई- 9 पद
  • कांस्टेबल / इलेक्ट्रिशियन- 4 पद
  • कांस्टेबल / माली- 4 पद
  • कांस्टेबल / वेल्डर- 1 पद
  • कांस्टेबल / चार्ज मैकेनिक- 1 पद
  • कांस्टेबल / मोटर पंप अटेंडेंट- 2 पद

CISF Constable Recruitment 2025: एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

स्किल्ड ट्रेड्स (जैसे कुक, दर्जी, मोची, बढ़ई, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन आदि)- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं पास) की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, आईटीआई (Industrial Training Institute) से ट्रेनिंग प्राप्त उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। अनस्किल्ड ट्रेड्स (जैसे सफाईकर्मी)- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं पास) होना अनिवार्य है।

CISF कांस्टेबल भर्ती 2025 आयु सीमा (Age Limit as on 1 अगस्त 2025)

  • न्यूनतम आयु- 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु- 23 वर्ष
  • आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- 15 की उम्र में दो पेटेंट, जानिए 26 साल के प्रद्युम्न भगत को, जो NASA की हाई सैलरी जॉब छोड़ बने संन्यासी

चयन प्रक्रिया (CISF Constable Selection Process)

CISF कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों को कई चरणों से गुजरना होगा-

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • शारीरिक मानक परीक्षा (PST)

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ( Documentation)

  • ट्रेड टेस्ट (Trade Test)
  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • मेडिकल टेस्ट (Medical Examination)

ये भी पढ़ें- APAAR ID कार्ड क्या है? जानें इसके फायदे, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और डाउनलोड करने का आसान तरीका

CISF कांस्टेबल भर्ती 2025 आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • सामान्य (UR), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए-100 रुपए।
  • महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और पूर्व सैनिकों (Ex-Servicemen) के लिए- कोई शुल्क नहीं।
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।

CISF कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

  • CISF की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं।
  • "Recruitment of Constable/Tradesmen 2025" लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन आईडी बनाएं।
  • आवेदन फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • शुल्क भुगतान करें (यदि लागू हो)।
  • सबमिट करने के बाद आवेदन की प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

CISF Constable Recruitment 2025 Detailed Notification

ये भी पढ़ें- IDBI बैंक में असिस्टेंट मैनेजर बनने का मौका, 650 वैकेंसी के लिए 1 मार्च से शुरू होगा आवेदन, जानें योग्यता